लोकल समाचार

Betul Crime : विवाहिता ने तालाब में कूदकर दी जान, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत; इधर मारपीट में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम

Betul Crime: Married woman commits suicide by jumping into pond, bike rider dies due to collision with bus; Here the old man injured in the fight died in the hospital

Betul Crime : विवाहिता ने तालाब में कूदकर दी जान, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत; इधर मारपीट में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दमBetul Crime : कोतवाली थाना इलाके में एक विवाहिता ने घर के पास बने तालाब में खुद का आत्महत्या कर ली। विवाहित मानसिक रोगी बताई जा रही है एसडीआरएफ की टीम ने सब को पानी से निकलकर पुलिस को सौंप दिया है। पीएम के बाद 100 परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बैतूल-भोपाल हाईवे पर एक यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार की भी मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाने की पाढर चौकी इलाके में हुआ है।

वहीं मुलताई में एक महीने पहले दुर्घटना के बाद हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद गिरफ्तारी और धारा बढ़ाई जा सकती है।

विवाहिता ने तालाब में कूद कर दी जान- Betul Crime

कोतवाली थाना अंतर्गत चिपलर में 28 वर्षीय विलायत ने घर के पास बने तालाब में खुद कर जान दे दी बताया गया कि विवाहिता प्रीति पाटीदार सुजालपुर में ब्याही गई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ महीनों से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसके कारण उसका पति पवन उसे मायका चिख्लार छोड़कर चला गया। यहां उसका इलाज कराया जा रहा था। इस युवती का मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण बार-बार घर से निकलकर कहीं भाग जाती थी।

सोमवार को भी विवाहिता ने ऐसा ही किया। वह घर से निकली और पास में ही बने तालाब में जाकर कूद गईं। इस दौरान उसकी मां उसे बचाने भी दौड़ी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ में शव को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत (Betul Crime)

Betul Crime : विवाहिता ने तालाब में कूदकर दी जान, बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत; इधर मारपीट में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दमसोमवार दोपहर को पाढर के पास यात्री बस ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में शाहपुर थाना क्षेत्र के हाथीकुंड निवासी नाथूराम वरकड़े (58) की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यात्री बस की टक्कर से वृद्ध को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर मौत हो गई है। जानकारी मिलने पर पाढर चौकी प्रभारी राकेश सरियाम मौके पर पहुंचे है। पुलिस द्वारा हादसे को लेकर जानकारी ली जा रही है। बस चालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत (Betul Crime)

Betul Crime : मुलताई के अंबेडकर वार्ड निवासी श्याम किशोर भावसार (76) को 1 सितंबर 2023 की रात 8:30 बजे भगत सिंह वार्ड निवासी सतीश सूर्यवंशी ने गाड़ी चलाते समय स्कूटी से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद श्याम किशोर और सतीश के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद सतीश और उनकी पत्नी अर्चना सूर्यवंशी ने श्याम किशोर के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 279,337, 294, 323, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

दुर्घटना के बाद श्याम किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका उपचार जारी था । उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट प्राप्त होते ही विधि अनुसार कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और मामले में धाराओं का इजाफा किया जाएगा।

खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए जुड़े़े हमारे Whatsapp ग्रुप से…
https://chat.whatsapp.com/D2TtsbYTYw5IJll4cNktdz

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker