लोकल समाचार

Betul News : मुलताई में दो लोगों की मौत; लापता युवक का कुएं में मिला शव, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की करंट से गई जान

Betul News: Two people died in Multai; Dead body of missing youth found in well, laborer dies of electrocution in under construction house

Betul News : मुलताई में दो लोगों की मौत; लापता युवक का कुएं में मिला शव, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की करंट से गई जान

Betul News : (विजय सावरकर) मुलताई थाना क्षेत्र में आज ग्राम जाम निवासी लापता युवक का शव कुए में मिला है। वहीं थाना क्षेत्र के ही दुनावा में एक मजदूर की निर्माणाधीन मकान में करंट लगने के कारण मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी हैै।

Betul News : मुलताई में दो लोगों की मौत; लापता युवक का कुएं में मिला शव, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की करंट से गई जान

Betul News : 9 दिन से लापता युवक का खेत के कुएं में मिला शव

Betul News : मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम जाम निवासी युवक बीते 9 दिन से लापता था। सोमवार को खेत के कुएं में लापता युवक का शव मिला। दुनावा पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज खरे ने बताया ग्राम जाम निवासी सुरेश उर्फ बोधू पिता ओझा विश्वकर्मा 32 साल बीते 24 सितंबर से घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने संभावित ठिकानों पर खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके चलते 28 सितंबर को परिजनों ने सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

Betul News : सोमवार को सुरेश का शव ग्राम बुआलखापा से जाम जाने वाले मार्ग पर बुआलखापा निवासी किसान फुसलाल कुमरे के खेत के कुएं में पानी में तैरते हुए दिखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उपनिरीक्षक श्रीखरे ने बताया मृतक के घुटने के नीचे चोट का निशान मिला है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर सुरेश किन परिस्थितियों में कुएं में गिरा इसकी जांच की जा रही है।

Betul News : मुलताई में दो लोगों की मौत; लापता युवक का कुएं में मिला शव, निर्माणाधीन मकान में मजदूर की करंट से गई जान

Betul News : छत डालने के दौरान करंट से मजदूर की मौत

मुलताईं थाना क्षेत्र के ग्राम दुनावा में निर्माणाधीन मकान का छत डालने के दौरान एक मजदूर बल्ब जलाने के लिए का प्लग में बिजली तार लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Betul News : सहायक उपनिरीक्षक विजय जोठे ने बताया ग्राम दुनावा में रविवार को धर्मेंद्र माटेकर के निर्माणाधीन मकान पर छत डालने का कार्य हो रहा था। ग्राम दुनावा निवासी कमलेश पिता नत्थू परिहार 42 साल छत डालने के कार्य मे मजदूरी पर गया था। शाम करीब 7.30 बजे के दरमियान अंधेरा होने पर कमलेश बल्ब जलाने के लिए बिजली के तार प्लग में लगा रहा था। इस दौरान कमलेश बिजली करंट की चपेट में आ गया। जिसे परिजन उपचार के लिए मुलताईं के सरकारी अस्पताल लेकर आए। उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई। दुनावा निवासी गोलू परिहार की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए जुड़े़े हमारे Whatsapp ग्रुप से…
https://chat.whatsapp.com/D2TtsbYTYw5IJll4cNktdz

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker