लोकल समाचार

Betul Samachar : टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग शुभारंभ, जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं:खंडेलवाल

Betul Samachar : (बैतूल)। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ आतिशबाजी के साथ हुआ। शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में हेमंत खंडेलवाल पूर्व सांसद, सांसद डीडी उइके,भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, टूर्नामेंट अध्यक्ष अबीजर हुसैन, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे मौजूद थे। इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट से प्रतिभाओं को मंच मिलता है और वे बैतूल का नाम पूरे भारत में करते हैं। उन्होने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

पहले दोस्ताना मैच में कलेक्टर 11 को मिली शिकस्त

शुभारंभ मैच कलेक्टर 11 बनाम स्पॉन्सर 11 के बीच खेला गया जिसमें कलेक्टर 11 ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी वही पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पॉन्सर 11 के कप्तान संदीप तलेडा के नेतृत्व में निर्धारित 10 ओवर में 82 रन का टारगेट रखा वही कलेक्टर 11 लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 52 रनों पर सिमट गई और मैच स्पॉन्सर 11 ने जीत लिया । दूसरा मैच सिविल इंजीनियरिंग बनाम पुलिस लीजेंड के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल इंजीनियरिंग के बल्लेबाजी ने 10 ओवर में 127 रन का टारगेट रखा जिसे पीछा करते हुए पुलिस लीजेंड 89 रन पर सिमट गई मैच सिविल इंजीनियरिंग ने जीत लिया जिसके मैन ऑफ द मैच विक्की रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय टीम हिस्सा ले रही है जिसमे भोपाल, नागपुर, जबलपुर, खंडवा,आकोला,परतवाड़ा जैसी टीम शामिल है।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजू पवार, अनिल खवसे, शैलेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,नीरज गलफट,अशोक तालेड़ा,श्रीमती नीलम वागद्रे, बंडू धोटे, सारिक खान, उमाकांत मालवी, बाबा सोनी,पवन यादव,पिंटू महाले, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष रवि लोट  टूर्नामेंट संरक्षक  संजय  लोट, अमित अहिरवार एवम उपस्थित सभी अथितियो की उपस्थिति में किया गया। क्रिकेट प्रेमियों ने देर रात तक मैच का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker