लोकल समाचार

Betul Samachar: पेसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता के आरोप, जयस ने की नये सिरे से भर्ती कराने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: पेसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता के आरोप, जयस ने की नये सिरे से भर्ती कराने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar:(बैतूल)। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस ने पेसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता के आरोप लगाते हुए नए सिरे से भर्ती करने की मांग की है। इस संबंध में जयस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया कि पंचायत राज संचालनालय अंतर्गत मध्यप्रदेश के अनुसूचित जिलो एवं ब्लाकों में पेसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता सामने आयी है, जिसमें एक विशेष पार्टी एवं उससे जुड़े संगठनों के लोगो को नियुक्त किया गया है। 2021 पदों की भर्ती का विज्ञापन आया, इस प्रक्रिया में मैरिट में नामांकित लगभग 890 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए जनवरी 2022 में आमंत्रित किया। 9 फरवरी 2022 को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई, परन्तु 8 फरवरी 2022 को फिर साक्षात्कार की तिथि निरस्त कर दी गई।

जयस का आरोप है कि सोशल मीडिया की जानकारी अनुसार उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया रोडमैप द्वारा निरस्त कर दी गई परन्तु जिसकी कोई भी जानकारी और शुल्क अभ्यर्थियों को वापस नही हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉक एवं जिला समन्वयक के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त हुई जबकि पूर्व मैरिट अभ्यर्थियों एवं साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पुनः कोई जानकारी या पत्र जारी नही किया गया और षडयंत्र पूर्वक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई एवं प्रशिक्षण भी दे दिया गया जो इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में घोटाले और अनियमितता स्पष्ट दिख रहा है। ऐसा हम आदिवासी और आदिवासी क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण विशेषाधिकार है। इस प्रकार की अनियमितता हमारे हक अधिकारों के साथ अन्याय और छलावा है।

तुरंत निरस्त की जाए भर्ती प्रक्रिया

जयस ने मांग की है कि इस भर्ती प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर जिम्मेदार व्यक्तियों / अधिकारियों / नेताओं पर कठोर कार्यवाही प्रस्तावित कर नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये, भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने की मांग की। जयस ने चेतावनी दी है कि भर्ती प्रक्रिया निरस्त नहीं करने पर जयस कार्यकर्ता सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त आदिवासी समाज, सामाजिक संगठन के साथ आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Betul Samachar: पेसा समन्वयक भर्ती में अनियमितता के आरोप, जयस ने की नये सिरे से भर्ती कराने की मांग, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वाले जयस जिला प्रभारी महेश शाह उइके, जयस नगर अध्यक्ष सोनू धुर्वे, जयस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष परते, जयस जिला आईटी सेल रामदीन इवने, ब्लॉक प्रभारी विजय धुर्वे, ब्लॉक उपाध्यक्ष लकेश धुर्वे, ब्लॉक सचिव शिवकुमार कुमरे, ब्लॉक महासचिव शिवकिशोर परते, ब्लॉक प्रचारक सुखनन्दन सलामे, ब्लॉक कोषाध्यक्ष गोविन्द उइके, शांतिलाल धुर्वे, मंन्तु कुमरे आदि जयस कार्यकर्त्ताओ उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker