लोकल समाचार

Police News : थाना प्रभारी बोलीं – छात्राओं से कोई परेशान करे तो सीधे पुलिस को फोन करें, साइबर क्राइम और ट्रैफिक के नियम भी बताएं

Police News : थाना प्रभारी बोलीं - छात्राओं से कोई परेशान करे तो सीधे पुलिस को फोन करें साइबर क्राइम और ट्रैफिक के नियम भी बताएं

▪️राकेश अग्रवाल

Police News : मुलताई स्कूलों में छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या हो वह उन समस्याओं के समाधान के लिए सीधे पुलिस से संपर्क कर सकती हैं.स्कूल आते जाते समय कोई छेड़ता है या फब्तियां कसता है या फिर कोई पीछा करता है, उससे डरने की जरूरत नहीं है, तुरंत ही इसके लिए पुलिस को सूचना देकर मदद ली जा सकती है. पुलिस आपकी मदद के लिए 24 घंटे तैनात है. यह बातें आज थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने नगर के सीएम राइज स्कूल में छात्राओं से कही. (Police News).

थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा छात्राओं से मिलने के लिए स्कूल पहुंची थी उन्होंने छात्राओं को प्रेरणादायक स्पीच दी और बताया कि कड़ी मेहनत के बाद हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर छात्रा को अपने जीवन में एक लक्ष्य तय करना चाहिए और उसको लेकर आगे बढ़ना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी. इस दौरान छात्राओ ने उनसे कई सवाल भी पूछे, जिनका उन्होंने जवाब दिया. साइबर क्राइम, ट्राफिक नियम को लेकर (Police News) भी बच्चियों को जानकारी दी गई.

Police News : थाना प्रभारी बोलीं - छात्राओं से कोई परेशान करे तो सीधे पुलिस को फोन करें साइबर क्राइम और ट्रैफिक के नियम भी बताएं

नगर में पिछले एक सप्ताह से पुलिस लगातार स्कूल और कॉलेज के सामने गश्त कर रही है,छात्राओं से चर्चा कर रही है कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है, जिसकी सभी और प्रशंसा हो रही है. अब थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा द्वारा स्कूलों में जाकर सीधा संवाद छात्राओं से किया जा रहा है.उन्होंने छात्राओं से कहा है कि किसी भी समस्या को लेकर पुलिस से सीधे मदद ली जा सकती है. उन्होंने मोबाइल नंबर भी छात्राओं को देते हुए कहा कि यह नंबर मोबाइल में सेव कर ले एवं आवश्यकता पड़ने पर सीधे कॉल कर (Police News) सकते हैं.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker