लोकल समाचार

Borewell Rules: अब बोरवेल करवाने से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो प्रशासन करेगा आपके खिलाफ कार्रवाई

Borewell Rules: Now this work will have to be done before getting the borewell done, otherwise the administration will take action against you

Borewell Rules: अब बोरवेल करवाने से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो प्रशासन करेगा आपके खिलाफ कार्रवाई
Source – Social Media

Borewell Rules: प्रशासन ने कहीं भी बोरवेल के खनन से पहले इसकी सूचना नगरीय निकाय और पीएचई विभाग को देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही खनन में आवश्यक सावधानी बरतने के उपाय करने को भी कहा गया है.

अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों, बोरवेल, ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध में आज अपर कलेक्टर बैतूल जयप्रकाश सैय्याम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यपालन यंत्री आरएल सैकवार, पीएचई विभाग के सभी एसडीओ एवं जिले में बोरवेल (Borewell Rules) करने वाले सभी डीलर उपस्थित रहे.

खनन के पूर्व पंजीयन आवयश्यक (Borewell Rules)

निर्देश के अनुसार, किसी भी खनन से 15 दिन पूर्व जिला प्रशासन, पंचायत, पीएचई, नगरपालिका को लिखित में सूचना देना होगा. सभी ड्रिलिंग एजेंसी को जिले में खनन कार्य करने हेतु जिला प्रशासन में पंजीयन करना अनिवार्य होगा. खनन स्थल पर सूचना बोर्ड लगाया जाए, जिस पर ड्रिलिंग करने वाली एजेंसी का पूरा पता, खनन का समय एवं नलकूप स्वामी का नाम दर्ज हो.

खनन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु तार फेंस या कोई अन्य बैरियर की व्यवस्था करनी होगी. नलकूप के चारों ओर 50×50×60 सेमी आकार का कंक्रीट ब्लॉक सुरक्षा हेतु निर्मित करना होगा. नलकूप की केसिंग को स्टील प्लेट से वेल्ड कर कैप करना होगा. पंप को रिपेअर के दौरान नलकूप को खुला न छोड़ा जाए.

Borewell Rules: अब बोरवेल करवाने से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो प्रशासन करेगा आपके खिलाफ कार्रवाई
Source – Social Media

ओपन नलकूप की कैप से करे केसिंग (Borewell Rules)

एडीएम सैय्याम ने कहा कि नलकूप खनन के उपरांत चारों ओर बने गड्ढों या नालियों को पूर्णतः भरना होगा. अनुपयोगी नलकूप को मिट्टी, रेत, बोल्डर, ड्रिलिंग कटिंग से ऊपर तक भरना होगा. नलकूप खनन कार्य पूर्ण होने के उपरांत आस-पास की भूमि को रिस्टोर करना होगा.

किसी भी स्टेज पर नलकूप अनुपयोगी होने की स्थिति में नलकूप (Borewell Rules) को मिट्टी से ऊपर तक भरने का का प्रमाण पत्र संबंधित एजेंसी या नलकूप स्वामी द्वारा प्रस्तुत करना होगा. रैंडम आधार पर अनुपयोगी नलकूपों का निरीक्षण पीएचई विभाग किया जाएगा. बैठक के दौरान निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker