लोकल समाचार

Interesting Gk Questions: दो अंगुल की है सड़क उस पर रेल चले बेधड़क, लोगों के हैं काम आती समय पड़े तो खाक बनाती। बताओ कौन?

source “social media”

Interesting Gk Questions: यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam)की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान(Common Sense) के प्रश्नोत्तर पूछे जाते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं(Competitive Exam) की दृष्टि से सामान्य ज्ञान (Common Sense) एक महत्वपूर्ण विषय है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना।

कैंडिडेट्स से इंटरव्यू राउंड में अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल किसी खास विषय से जुड़े नहीं होते हैं। यह जनरल नॉलेज (Interesting Gk Questions) के सवाल होते हैं। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं(Competitive Exam) की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए वर्तमान समय में प्रत्येक विधार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (Common Sense)के प्रश्नो का अध्ययन अत्यंत आवश्यक है।

आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब यहां दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं आशा करते हैं। कि इससे आपके जनरल नॉलेज (General Knowledge) का विकास होगा।

Interesting Gk Questions In Hindi

  • आज का सवाल- दो अंगुल की है सड़क उस पर रेल चले बेधड़क, लोगों के हैं काम आती समय पड़े तो खाक बनाती। बताओ कौन?

उत्तर: इस प्रश्‍न का जवाब नीचे दिया गया है।

  • प्रश्न. किस देश ने सूज़ौ में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप बैडमिंटन खिताब जीता?

उत्तर: चीन

  • प्रश्न. बीसीसीआई ने किसको टीम इंडिया के लिए नए किट प्रायोजक के रूप में शामिल किया?

उत्तर: एडिडास

  • प्रश्न. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी?  

उत्तर: देहरादून और दिल्ली

  • प्रश्न. झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? 

उत्तर: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा

  • प्रश्न. ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया? 

उत्तर: छत्तीसगढ़

  • प्रश्न. किस राज्य के सरकार द्वारा ‘शासन अपल्या दरी पहल’ को शुरू किया गया?  

उत्तर: महाराष्ट्र सरकार द्वारा

  • प्रश्न. किसने होल्गर रूने को हराकर इटालियन ओपन में पहला क्ले कोर्ट खिताब जीता?

उत्तर: डेनिल मेदवेदेवप्रश्न

  • किस भारतीय एथलीट ने जापान में गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?

उत्तर: शैली सिंह

  • प्रश्न. हाल ही में किसको बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया?

उत्तर: डॉ. के. गोविंदराज

  • प्रश्न. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 प्लेऑफ में हर डॉट बॉल पर कितने पेड़ लगाने का फैसला किया है?

उत्तर: 500

आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Questions In Hindi)

जवाब- माचिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker