लोकल समाचार

CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व

CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्वCM Shivraj In Betul: जिले में 03 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस ने अधिकारियों को आयोजन संबंधी दायित्व सौंपे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा होंगे। कार्यक्रम का समन्वय एवं कानून व शांति व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को प्रभारी बनाया गया है। मंच की व्यवस्था एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करवाने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल कैलाश परते प्रभारी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर मार्ग के दोनों ओर स्व सहायता समूहों के उत्पाद का विधिवत स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा को सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्राप्त शिकायतों का पंजीयन एवं कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्रभारी जिला योजना अधिकारी श्री एसडी वर्मा देखेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रभारी अधिकारी यातायात विजय राव एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा संभाली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस एवं आवश्यक दवाइयां एवं उपचार व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा की जाएगी। भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी कार्यों की सूची एवं नाम पट्टिका तैयार करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री मोहन डेहरिया के समन्वय में संपन्न होगा। हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, अस्थायी प्रसाधन एवं पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला संभालेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सतत विद्युत प्रवाह का जिम्मा अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग पीसी गौर का होगा। कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों-कर्मचारियों के परिचय पत्र जारी कराने की जिम्मेदारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एसके नागू की होगी। जिला एवं अंतर जिला आईटी सेल से संबंधित समन्वय का कार्य जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव करेंगी।

CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker