लोकल समाचार

Betul Today News: पुलिस बल के साथ बैतूल में अतिक्रमण पर कार्रवाई, लल्ली चौक से हटा अतिक्रमण, अब गंज और सदर में चलेगा अभियान

Betul Today News: पुलिस बल के साथ बैतूल में अतिक्रमण पर कार्रवाई, लल्ली चौक से हटा अतिक्रमण, अब गंज और सदर में चलेगा अभियान

Betul Today News: कलेक्टर के निर्देश के बाद बैतूल के कोठी बाजार इलाके में आज सुबह नगर पालिका प्रशासन, राजस्व और पुलिस हमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गया. कोठी बाजार के लल्ली चौक और नगर पालिका के एमजी कॉम्प्लेक्स के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. कई पक्के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. वही कुछ लोगों के अतिक्रमण हटाए गए.

Betul Today News: पुलिस बल के साथ बैतूल में अतिक्रमण पर कार्रवाई, लल्ली चौक से हटा अतिक्रमण, अब गंज और सदर में चलेगा अभियान

सीएमओ के नेतृत्व में शुरू हुई कार्रवाई (Betul Today News)

आज सुबह बैतूल नगर पालिका परिषद के सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया के नेतृत्व में सड़क किनारे लगाई गई फलों की दुकानों को हटाने की चेतावनी दी गई. इसके बाद अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. जब जेसीबी के साथ अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा तो लोगों ने अपने प्रतिष्ठान के टीन शेड स्वयं निकलना शुरू कर दिए. दुकानदारों ने प्रशासन से समय मांगा, जिस पर उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई.

गंज, सदर और टिकारी में भी होगी कार्यवाही (Betul Today News)

नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने बताया कि शहर के कोठी बाजार इलाके से संयुक्त अभियान की शुरुआत की गई है. इसके बाद बैतूल के गंज, सदर और टिकारी में भी अभियान चलेगा और अतिक्रमण हटाया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि जिन वेंडर्स की सूची नगर पालिका में है, उनके व्यवस्थापन की कार्रवाई प्रशासन जल्द शुरू करेगा. अभी स्थल चयन प्रक्रिया जारी है.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker