लोकल समाचार

Betul Today News: पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग

Betul News: पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग

Betul Today News:बैतूल। पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग को लेकर रविवार पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक निलय डागा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है।  शिक्षकों ने विधायक को बताया अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। मांगे पूरे नहीं होने से शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने अति शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने और गुरुजी, संविदा शिक्षक, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रदेश में 6.50 लाख शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना लागू है। यह नेशनल पेंशन स्कीम ( एन पी.एस. ) शेयर मार्केट और एम्युटी की ब्याज दर पर आधारित है। जिसमें पेंश की कोई निश्चित गॉरंटी नहीं है और ना ही इसमें प्राप्त पेंशन राशि आत्म निभ जीने योग्य है। नेशनल पेंशन स्कीम से प्राप्त पेंशन की राशि में महंगाई के समान कोई वृद्धि भी नहीं होती। एनपीएस पेंशन योजना से सेवानिवृत्ति पर एक हजार से लेकर तीन हजार रूपये के लगभग पेंशन प्राप्त हो रही है। जिन आश्रित परिवार के सामने घोर वित्तीय संकट आ जाता है। मध्यप्रदेश के समस्त एनपीएस धारी शिक्षक कर्मचारियों, अधिकारियों की एनपीएस योजना बंद कर मध्यप्रदेश सिविल ( पेंशन ) नियम 1976 को लागू करते हुये पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल जाए। मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत संस्थान सहित मध्यप्रदेश कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पेंशन और ग्रेच्युटी में दिया जाए।

ज्ञापन देने वालों में यह है शामिल

ज्ञापन देते समय जिले के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपने वालो  में रवि सरनेकर जिलाध्यक्ष नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम,  राजेंद्र कटारे कार्यकारी जिलाध्यक्ष,  अनीता सुनारे महिला विंग जिलाध्यक्ष, हेमंत जोशी विभाग प्रमुख वन विभाग संजू लोखंडे विभाग प्रमुख स्वास्थ्य विभाग, वंदना झरबड़े कृषि उपज मंडी विभाग अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी अमीना खान, जितेंद्र देशमुख, पीयूष खातरकर, धनराज पाटील, ब्लॉक अध्यक्ष बैतूल गंगाराम गुलाले, कोषाध्यक्ष रवि अतुलकर, विजय कोरी, यादोराव नागले ब्लॉक प्रभारी भीमपुर हरिशंकर धुर्वे, राजू आठनेरे, संतोष मर्सकोले, सुखलाल उइके, जितेंद्र देशमुख, दिलीप कुमार वरवड़े, आत्माराम मार्सकोले, डीएस धुर्वे, सुदामा बड़ौदे, अशोक राठौर, राजकुमार राठौर, धनराज बर्डे, खुशराज कापसे, चेतराम निरापुरे, रितेश पठाडे, ममता बनाईत, कुसुम सुहाने, बंसीलाल सरिया, योगेश नागले, नंदकिशोर झा, योगिता पांसे, संगीता सिसोदिया, संध्या महोदय, सुशीला ठाकुर, निर्मला सूर्यवंशी, उषा गावंडे, प्रेमलता देवी, नंदा पाठक, लता गायकी, मीरा गायकवाड़, सुशीला ठाकुर, दिनेश कुमार वर्मा, आशा सरनेकर, नारायण अतुलकर, सरिता निरापुरे, विद्याधर, हीरा पारधी, मुन्नालाल रावते, ज्योति नरवाडे, दिनेश पवार, बिपाशा मिश्रा, तुलसी डोंगरे, स्नेह लता धुर्वे, नविता ऊइके, तुल्सीया धुर्वे, रेखा सरेआम, सरला पटने, कांति धुर्वे, प्रीति बाला प्रजापति, उषा गड़ेकर, रामदुलारी अंनगोंरे, त्रिवेणी बंजारे, प्रीति बाला लोखंडे, सरिता बंटवारे, राजू सरनेकर, सुरेश लोखंडे  सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker