लोकल समाचार

Betul Samachar: रेलवे और नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर किराए से दे दी दुकाने,  ट्रेक्टर मार्केट के दुकानदारों ने तहसीलदार, रेलवे के अधिकारियों सहित गंज थाने में की शिकायत

Betul Samachar:(बैतूल)। गंज क्षेत्र स्थित अंडर ब्रिज के आसपास नजूल एवं रेलवे की भूमि पर बेजा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ट्रेक्टर मार्केट के दुकानदारों ने तहसीलदार, रेलवे के अधिकारियों सहित गंज थाने में आवेदन सौंपकर की है। दुकानदारों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों ने नजूल एवं रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दूसरों को दुकानें किराए से दे दी है। अतिक्रमण के लिए इन अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा हरे भरे वृक्षों को काट कर जमकर अतिक्रमण किया गया है।

अतिक्रमण के इस मामले में सैयद मुनव्वर अली, रहीमुद्दीन, शेख फहीम एवं शब्बीर अहमद ने अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ सैकड़ों हरे भरे बांस के पेड़ काटने का आरोप लगाया। वार्ड वासियों ने अनावेदकगण-कमलेश पटेल पिता हरिभाई पटेल गुजराती निवासी जयप्रकाश वार्ड पटवारी कालोनी के खिलाफ अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रेलवे अण्डर ब्रिज के सामने सरकारी जमीन है, इस जगह पर लगभग 300 से 400 बांस के पेड़ लगे है। अतिक्रमण करने की मंशा से अनावेदकगणों ने मजदूर के माध्यम से लगभग 100 बांस के पेड़ कटवा दिए हैं। शिकायतकर्ता ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो अनावेदक कहने लगे कि आपको किस बात की आपत्ति है और धड़ल्ले से बांस के पेड़ को काटते रहे।

शिकायतकर्ता दुकानदारों का कहना है कि हरे भरे वृक्षों को काटने से जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वहीं अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है जिसके कारण यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है, जागरूक नागरिक होने के कारण शिकायत कर रहे है ताकि समय रहते हरे भरे वृक्षों को बचाने के साथ ही जगह पर अतिक्रमण ना हो सके। शिकायतकर्ता दुकानदारों ने मांग की है कि मौका स्थल पर कटे हुए बांस के पेड़ों को जप्त कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि विगत दिनों गंज अंडर ब्रिज से एक कार बह गई थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। इसी जगह से सटकर अतिक्रमण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker