लोकल समाचार

Betul News Today: महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, सरकार के खिलाफ  लगाए उपेक्षा के आरोप

Betul News Today: (बैतूल)। सोमवार 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैतूल पहुंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान संयुक्त मोर्चा बैतूल द्वारा ज्ञापन सौंपकर नियमितिकरण किए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि पूरे मध्यप्रदेश के महाविद्यालय में लगभग 4800 से ज्यादा अतिथि विद्वान रिक्त पदों के विरुद्ध पिछले कई वर्षों से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इन्होंने मुख्यमंत्री से प्रमुख रूप से निवेदन किया कि वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में 5851 पद रिक्त हैं।

इन पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि विद्वानों का नाम बदलकर संविदा सहायक प्राध्यापक रखा जाए। नियमितीकरण की प्रमुख मांग के अलावा संयुक्त अतिथि विद्वान संघर्ष मोर्चा बैतूल द्वारा अपनी अन्य मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिले के महाविद्यालय अतिथि विद्वान डॉ. सुदामा कोकाटे, डॉ. अजय चौबे, डॉ. विनय राठौर , डॉ. नितेश पाल, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. अभिनीत सरसोंदे, निधिश मिश्रा, शिवदयाल साहू, गजानन ठाकरे ,डॉ अनामिका वर्मा सहित समस्त विद्वान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker