लोकल समाचार

Betul News: अंकुर समूह अभियान : चौपाल शालाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में हो रहा सुधार

Betul News: अंकुर समूह अभियान : चौपाल शालाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में हो रहा सुधार

Betul News: अंकुर समूह अभियान में चिन्हित बच्चों को नियमित शाला जाने के लिए उनके परिवार को लगातार परामर्श एवं समझाईश दी जा रही है। अब ग्रामों में चौपाल शालाएं आयोजित कर इन बच्चों के शैक्षणिक स्तर में वृद्धि के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं नवांकुर संस्था के माध्यम से सभी विकासखंडों में चौपाल शालाओं का आयोजन कर अनियमित आने वाले छात्रों को शिक्षा के प्रति जागृत किया जा रहा है एवं उनके शैक्षणिक स्तर में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ये छात्र अंकुर समूह से तरुण समूह में आ सके।

Betul News: अंकुर समूह अभियान : चौपाल शालाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में हो रहा सुधार

विकासखंड बैतूल में ब्लॉक समन्वयक श्री नंदकिशोर मालवीय के निर्देशन में सीएमसीएलडीपी छात्र श्री वासुदेव इवने एवं सुश्री प्रतिभा धुर्वे के द्वारा अंकुर समूह में शामिल शासकीय प्राथमिक शाला टेमनी के चार विद्यार्थियों राधिका पिता रमेश कक्षा पांचवी, पिंकी पिता बबलू कक्षा तीसरी, अमृता पिता मिथुन कक्षा चौथी, भूपेंद्र पिता रमेश कक्षा तीसरी व शासकीय माध्यमिक शाला टेमनी के दो छात्रों अमर पिता वकू कक्षा आठवीं व सागर पिता बबलू कक्षा छठवीं की शाला प्रबंधन से जानकारी ली गई। इन विद्यार्थियों के घरों में संपर्क कर इन्हें शाला में भिजवाया गया। साथ ही सीएमसीएलडीपी छात्रों द्वारा चौपाल शाला आयोजित कर इन बच्चों को हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी विषय पढ़ाया गया। इन बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार देखा जा रहा है। जल्द ही ये बच्चे अंकुर समूह से निकलकर तरूण समूह में आ जाएंगे।

Betul News: अंकुर समूह अभियान : चौपाल शालाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में हो रहा सुधार

ग्राम बिरुल बाजार में अंकुर समूह के लक्ष्मी पिता संतोष, अजय पिता दीपक, अजय पिता उमेश को चौपाल शाला में पढ़ाया जा रहा है। तीनों पढ़ाई में कमजोर होने के कारण उन्हें बेसिक से पढ़ाना शुरू किया गया है।

विकासखंड भैसदेही अंतर्गत ब्लॉक समन्वयक श्री विकास कुमरे के मार्गदर्शन में ग्राम लहास में ग्राम विकास प्रसफुटन समिति की सदस्य सुश्री पिंकी बचले एवं नवांकुर संस्था धामनगांव की प्रतिनिधि श्रीमती उषा पांसे के द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला के 6वीं एवं 7वीं के पढ़ाई में कमजोर छात्रों को सुबह-शाम एक एक घंटा चौपाल शाला लगा कर पढ़ाया जा रहा है।

Betul News: अंकुर समूह अभियान : चौपाल शालाओं से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में हो रहा सुधार

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अंकुर समूह अभियान में चिन्हित सतत अनुपस्थित एवं अनियमित शाला जाने वाले बच्चों एवं पढ़ाई में कमजोर छात्रों को नियमित शाला जाने हेतु जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों एवं मेंटर्स द्वारा चिन्हित छात्रों एवं उनके परिवार को लगातार परामर्श एवं समझाइश देकर एवं ग्राम चौपाल शाला का आयोजन कर शिक्षा के स्तर में वृद्धि  के प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker