लोकल समाचार

Betul Krushi Mandi: मंडी में आज से खरीदी शुरू, मूंग के दामों में वृद्धि, गेंहू और सोयाबीन के हैं इतने भाव

Betul Krushi Mandi: Purchasing starts in the market from today, increase in the prices of moong, prices of wheat and soybean are so high.

Betul Krushi Mandi: मंडी में आज से खरीदी शुरू, मूंग के दामों में वृद्धि, गेंहू और सोयाबीन के हैं इतने भाव
Source- Social Media

Betul Krushi Mandi: बैतूल। लगातार 6 दिन तक कृषि उपज मंडी (Betul Krushi Mandi) में खरीदी बंद रहने के बाद आज सोमवार को खरीदी शुरू हुई है। बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन से मंडी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। शनिवार को हड़ताल खत्म होने के बावजूद किसान जानकारी नहीं होने से उपज लेकर मंडी (Betul Krushi Mandi) में नहीं पहुंचे, लेकिन आज सोमवार को मंडी खुल जाने से बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंचे हैं।

Betul Krushi Mandi: मंडी में आज से खरीदी शुरू, मूंग के दामों में वृद्धि, गेंहू और सोयाबीन के हैं इतने भाव
Source- Social Media

आवक में आई कमी – Betul Krushi Mandi

कृषि मंडी (Betul Krushi Mandi) में पिछले एक माह से बहुत कम आवक आ रही है। सबसे ज्यादा आवक सोयाबीन और गेहूं की है। इन दोनों उपज की आवक तो अच्छी है, लेकिन किसानों को मंडी में अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे है। जब मंडी में खुली थी उस समय सोयाबीन के अधिकतम दाम 4 हजार 790 और प्रचलित भाव 4 हजार 30 रूपए प्रति क्विंटल थे। इसी तरह गेहूं के उच्चतम भाव 2 हजार 623 और प्रचलित भाव 2 हजार 499 रूपए प्रति क्विंटल थे।

Source- Social Media

किसानों को मंडी में मूंग के दाम मिल रहे अच्छे -Betul Krushi Mandi

सोयाबीन, गेहूं के दाम भले ही कम हो, लेकिन मंडी में किसानों को मूंग के दाम अच्छे मिल रहे है। मंडी में कुछ दिन पहले मूंग के दाम 9 हजार रूपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए थे। जिन किसानों ने समर्थन मूल्य में मूंग की उपज नहीं बेची है वे किसान अब मंडी में मूंग बेचकर मुनाफा कमा रहे है। हालांकि दामों में उतार-चढ़ाव जारी है।

हमारे इंस्‍टाग्राम पेज से जुड़े

Source- Social Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker