लोकल समाचार

Betul Fake Currency: आमला के बाजार में नकली नोट चलाते युवक गिरफ्तार, यूट्यूब से नोट बनाना सीखा था

Betul Fake Currency: Youth arrested for circulating fake currency in Amla market, had learned making currency from YouTube

Betul Fake Currency: आमला के बाजार में नकली नोट चलाते युवक गिरफ्तार, यूट्यूब से नोट बनाना सीखा था
Betul Fake Currency: आमला के बाजार में नकली नोट चलाते युवक गिरफ्तार, यूट्यूब से नोट बनाना सीखा था

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Betul Fake Currency: पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई एस पी. सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना (Betul Fake Currency) आमला द्वारा आमला कस्बे में 100 रुपए के नकली नोट चलाते हुए आरोपी मोहन मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमनी थाना आमला को रंगे हाथो पकड़ा उसके पास से 100 रुपए के आठ नकली (कुटरचित) नोट बरामद हुये.

जो कि भारतीय मुद्रा का कुटकरण एवं कुटरचित मुद्रा को असली मुद्रा (Betul Fake Currency) के रूप मे चलाने का अपराध प्रथम दृष्टया पाया जाने पर उपरोक्त नकली नोटो को जप्त कर अपराध क्र. 845/23 धारा 489 (ख), 498 (ग) भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है.

आरोपी से पूछताछ के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार रतेडा रोड आमला स्थित उसके किराये के घर से 100 रू के 2 अन्य नकली नोट, 200 रू के नोटो की 3 छायाप्रतिया, केनन कम्पनी का प्रिंटर जेबीएन कम्पनी (Betul Fake Currency) का कम्प्युटर, की-बोर्ड माउस एवं नोट छापने के लिये फोटोकापी वाले ए4 साइज के कागज जिनमे से कुछ नोटो के आकार में कटे हुये है बरामद किये गये.

आरोपी से बरामद समस्त नकली नोट कुल कीमत 1000 रू का सीरियल नम्बर समान है, आरोपी के द्वारा बताया गया कि यूट्यूब पर सर्च करके उसने फोटोकापी वाले कागज पर नकली नोट के प्रिंट निकाले थे साथ ही बताया कि यदि 100-100 के नोट चल जाते तो 200 और 500 के नोट भी छापकर चलाता.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker