Interesting Questions: तीन तो सुना होगा, बताओ 5 अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान? दम है तो जवाब दो

Interesting Questions: तीन तो सुना होगा, बताओ 5 अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान? दम है तो जवाब दो

Interesting GK Questions: जनरल नॉलेज (general knowledge) होना सभी के लिया बहुत जरूरी हैं. यदि आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत हैं. कई लोग नॉलेज (knowledge) के लिए भी GK पढ़ते हैं. इसे जुड़े कई प्रश्न और उसके जवाब काफी मजेदार भी होते हैं. सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.

आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी.

Interesting Questions: चावल का मांड पीने से कौन-सी बीमारी तुरंत ठीक होती है?

प्रश्‍न का उत्‍तर नीचे दिया गया है :-

Interesting Questions: चावल का मांड पीने से कौन-सी बीमारी तुरंत ठीक होती है?
Credit – Social Media

Interesting GK Questions: करेंट अफेयर्स 2024

  • प्रश्न. हाल ही में कौन हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने हैं?

उत्तर: नायाब सिंह सैनी

  • प्रश्न. फिलिस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर: मोहम्मद मुस्तफा

  • प्रश्न. हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है

उत्तर: 134वीं

  • प्रश्न. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है

उत्तर: 15 मार्च

  • प्रश्न. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है

उत्तर: बी साईराम

  • प्रश्न. रणजी ट्रॉफी 2024 का ख़िताब किस टीम ने जीता

उत्तर: मुंबई

  • प्रश्न. भारत सरकार ने भारत में फिनटेक इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है

उत्तर: एडीबी

  • प्रश्न. हाल ही में चर्चा में रही ‘डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024’ निम्न में से किसके द्वारा जारी की गई है

उत्तर: वी-डेम संस्थान

  • प्रश्न. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है

उत्तर: जे-पाल

  • प्रश्न. हाल ही में वैश्विक मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है

उत्तर: यूएनडीपी

Intresting GK Questions: यहां उत्‍तर देखें

उत्‍तर: मलयालम पांच अक्षर का शब्द है जो आगे से पढ़ा जाए या पीछे से, पढ़ने में एक समान है.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।