Writer Meraj Zaidi: फेमस राइटर मेराज जैदी का 76 साल की उम्र में हुआ निधन लेखक ने प्रयागराज में ली अंतिम सांस

Writer Meraj Zaidi: मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. फेमस राइटर मेराज जैदी का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. मेराज ने प्रयागराज के दांदूपुर में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. मेराज ‘झांसी की रानी’ समेत कई टीवी सीरियल्स की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. मेराज पिछले काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने झांसी की रानी सीरीयल के अलावा वीर शिवाजी ,शोभा सोमनाथ की ,आपकी अंतरा, राजा का बाजा जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखे है!

ALSO READ: की गारंटी और ओले-बारिश से खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग

फेमस राइटर मेराज जैदी
फेमस राइटर मेराज जैदी

 

मेराज जादी एक शानदार लेखक के साथ-साथ ही वे देश के का फी मशहूर नाट्य निर्देशक गीतकार और यहां तक कि एक्टर भी थे. उन्होंने अपनी अदाकारी से भी काफी नाम कमया है. उन्होंने हबीब तनवीर के साथ कई शोज किए थे जिनमें आगरा बाजार मृतक बिहारी लाल हाजिर हों शहर में कर्फ्यू रामचरन चोर जैसे कई शोज काफी हीट रहे हैं. मेराज जैदी के निधन पर उनके शिष्य रहे और उनके असिस्टेंस लेखक केरू में काम कर रहे लोक संस्कृति विकास संस्थान प्रयागराज के निदेशक शरद कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इतना बेबाक जिंदगी और ऐसा तंरगित शब्द सागर यूं खामोशी से अलविदा कह देगा कभी सोचा भी नहीं था. लेखन ने काहा मेरे सफर का साथी हमेशा के लिए मुझसे जुदा हो गया!

ALSO READ:की गारंटी और ओले-बारिश से खराब फसलों का मुआवजा देने की मांग

फेमस राइटर मेराज जैदी
फेमस राइटर मेराज जैदी

आपको बता दे की मेराज के तीन बेटे और दो बेटियां है. और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘गोंगर 2’ समेत कई सीरियल और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर ​​दिखाया है. खबरों से जानकारी मिली है की मेराज जैदी काफी समय से बीमार थे और मुंबई हॉस्पिटल में इलाज चल राहा था. इसी दौरान उनका निधन हो गया!

ALSO READ: भावुक हुए कमलनाथ छिंदवाड़ा मे बोले में विदा होने के लिए तैयार हूँ