Viral Jokes: एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला… उसने कहा...

Viral Jokes: एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला… उसने कहा…

Viral Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है. हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे. इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है. आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी.

हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे….

Viral Jokes: एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला… उसने कहा…

यह भी पढ़ें : Viral Jokes: टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना, ठीक है? छात्र….

पढ़े मजेदार जोक्‍स – हंसना जरूरी है(Viral Jokes)

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो= एक टन,
तो 3000 किलो कितना होगा?
पप्पू- जी सर….टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं
या क्लास से बाहर निकालूं

यह भी पढ़ें : MP High Court EWS: MP शिक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट ने सरकार को दिए आदेश

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया…

यह भी पढ़ें : Aajeevika Plaza Betul: कोठी बाजार बस स्टैंड के पास 5 करोड़ से बनेगा आजीविका प्लाजा, दीदी मॉल में 64 दुकानों के साथ बनाई जाएगी चौपाटी

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…
उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेगी गुंडों के साथ घूमता है

यह भी पढ़ें : RTE Admission Date: आरटीई के तरह एडमिशन शुरू, जल्दी करें आवेदन, ये हैं अंतिम तिथि

टीचर- चिंटू से परेशान थे,
टीचर- चिंटू अपने बैग से सारी किताबें निकालो…
चिंटू- निकाल लीं सर!टीचर-ये वाली किताब किसकी है?
चिंटू-कागज की है सर, टीचर- ये तो मुझे भी पता है कागज की है.
चिंटू- तो फिर क्यों पूछ रहे हैं?
टीचर बेहोश है…

यह भी पढ़ें : Railway News: खुशखबरी, मेमू ट्रेन का किराया हुआ आधे से भी कम

टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा हप्पू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा पप्पू जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा टीटू जो यहीं का यहीं रह गया.
ये बात सुनकर टीटू बोला- और ये रहे हमारे सर जो अब दुनिया छोड़ कर चले गए हैं.
इसके बाद पिंटू को सर ने खूब तोड़ा.

यह भी पढ़ें : Amazon Sale : अमेजन पर डिस्‍काउंट की भरमार! OnePlus, Motorola समेत कई फोन पर ऑफर्स, सस्ता देख धड़ाधड़ खरीद रहे लोग