trp report: एक बार फिर अनुपमा सीरियल की टीआरपी ने आसमान छू लिया है इस बार भी टीवी पर नो 1 पर रहा शो,

trp report: एक बार फिर अनुपमा सीरियल की टीआरपी ने आसमान छू लिया है इस बार भी टीवी पर नो 1 पर रहा शो, टीआरपी का इंतजार सभी टीवी शो के फैन्स को होता है. हर हफ्ते आने वाली टीवी शो की रेटिंग उनके पसंदीदा शो का भविष्य तय करती है. इस हफ्ते टीआरपी के रिपोर्ट कार्ड पर किस शो को सबसे ज्यादा मार्क्स मिले हैं और कौन-सा शो नंबर वन पर बरकरार है,आइये आपको बताते है.

इस हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. शो में अनुज और अनुपमा की स्टोरी लाइन ने ऑडियंस का ध्यान खींचा है. एक बार फिर से अनुपमा टॉप पर है. शो को 2.6 की रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को चोरी के इल्जाम में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और वो जेल चली जाती है. हालांकि उसकी बेल हो चुकी है और तोशू की सच्चाई सामने आ गई है!

यह भी पढ़े: हेल्थी लाइफ स्टॉइल रख कर रख सकते है शरीर को स्वस्थ और मजबूत,

trp report
trp report

 

शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ दूसरे पोजीशन पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि सवी को सुरेखा मेहंदी लगाने के लिए कहेगी, लेकिन वो नहीं लगाएगी. इस बात पर ईशान अपसेट हो जाएगा. इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं!

यह भी पढ़े: 12 साल के बेटे को गमछे से बांधकर ट्रेन के सामने खड़ा हो गया पिता, दोनों की दर्दनाक मौत, पत्‍नी बाल-बाल बची

trp report
trp report

हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर ‘झनक’ को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है. कुछ महीने पहले शुरू हुआ टीवी शो झनक इस बार टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है. सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ दिया है. शो को 2.3 रेटिंग मिली है!

यह भी पढ़े: एक बार और IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें सूची

trp report
trp report

किस चैनल और सीरियल की टीआरपी कितनी है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है. यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है. TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं. ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है. ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है!

trp report: एक बार फिर अनुपमा सीरियल की टीआरपी ने आसमान छू लिया है इस बार भी टीवी पर नो 1 पर रहा शो,

यह भी पढ़े: एक्टर सिदार्थ मल्होत्रा की फिल्म “योद्धा” हुई रिलीज फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पुरे परिवार संग नजर आये हीरो,