Betul News: अलस्या पारधी मामले में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री व सांसद को लिखा पत्र

अलस्या पारधी मामले में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री व सांसद को लिखा पत्र

बैतूल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अलस्या पारधी मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सांसद डीडी उईके को पत्र प्रेषित कर इस मामले को व्यक्तिगत संज्ञान में लेकर अधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही है। गौरतलब है कि अलस्या पारधी द्वारा फर्जी अपराध दर्ज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री से शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री एवं सांसद को पत्र प्रेषित कर इस मामले की जांच पड़ताल करने का उल्लेख किया गया है।

सीबीआई में दर्ज मामला दबाने का प्रयास

मुख्यमंत्री और सांसद को प्रेषित पत्र में उन्होंने बताया कि आलस्या केशवराव पारधी को प्रताड़ित किए जाने के संबंध में निवेदन द्वारा शिकायत की गई है। मामला संवेदनशील दिखता है। पिछले दो सालों से आलस्या को फर्जी अपराध दर्ज कर फंसाने की कोशिश की जा रही हैं।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि मुलताई के पास ग्राम चौथिया में कांग्रेस नेता तथा पूर्व मंत्री के नेतृत्व में लूटपाट, बलात्कार, हत्या तथा आगजनी की घटनाएं हुई थी। इस मामले में आलस्या केशवराव पारधी फरियादी हैं। मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही हैं। आलस्या पर इसलिए कार्रवाई की जा रही है ताकि सीबीआई में दर्ज मामला दब जाए। पत्र में कहा गया है कि आलस्या बैतूल में सामाजिक सेवा कार्यों में योगदान देते हैं। उनकी खुद की खेती है तथा कुक्कुटपालन जैसे व्यवसाय भी वह करते हैं। उनका कार्य मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र में चलता है। पारधी समाज के लोग महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में स्थानांतरित हुए। उनकी नागपुर जिले में रिश्तेदारी है। यह मेहनतकश समुदाय है। लेकिन उन्हें पुलिस तथा प्रशासन द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के तौर पर देखा जाता है।ऐसी घटनाओं के चलते इस समुदाय में भय का माहौल है। केंद्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री एवं सांसद व्यक्तिगत रूप से इस मामले को संज्ञान लेकर अधिकारियों को निर्देश दें ताकि पारधी समुदाय भयमुक्त हो, उनका जीवनयापन शांति से चले।