betul news: बैतूल विधानसभा के भाजपा पंचायत जनप्रतिनिधियो का प्रशिक्षण वर्ग महुपानी में संपन्न

 बैतूल विधानसभा के भाजपा पंचायत जनप्रतिनिधियो का प्रशिक्षण वर्ग महुपानी में संपन्नबैतूल। बैतूल विधानसभा के भाजपा के पंचायत जनप्रतिनिधियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग ग्राम महुपानी में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन पार्टी के जिला प्रभारी सुजीत जैन एवं समापन सांसद डी डी उइके ,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला द्वारा किया गया। वर्ग में विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच उपस्थित रहे। चार सत्रो में विषय विशेषज्ञो द्वारा पार्टी के इतिहास, रीति नीति और जनकल्याणकारी योजनाआ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

प्रथम सत्र में झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल ने जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन एवं संगठन विस्तार एवं सुदृडीकरण में हमारी भूमिका विषय पर विचार प्रस्तूत किए। सत्र की अध्यक्षता गोकुलसिंह चौहान ने की। द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया का महत्व विषय पर नर्मदापुरम के जिला उपाध्यक्ष सुनील राठौर का उद्बोधन हुआ। सत्र की अध्यक्षता मतदनलाल पंद्राम ने की।

तृतीय सत्र हम भाजपा में क्यों ( इतिहास व वर्तमान परिदृश्य में) विषय पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी का मार्ग दर्शन पंचायत प्रतिनिधियो को प्राप्त हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता रेवतीप्रसाद सरले ने की।

चतूर्थ एवं अंतिम सत्र में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भरतसिंह राजपूत ने ग्राम स्वराज में जनभागीदारी का महत्व एवं महिलाओ, युवाओ की भूमिका पर विस्तार पूर्वक कहा। सत्र की अध्यक्षता योगेश वर्मा ने की। एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मे जिले की उपाध्यक्ष रश्मि साहू, इंद्रपाल पुण्डे, महामंत्री कमलेश सिंह ,सुधाकर पंवार, राहूल चौहान, कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष नीतिन बारस्कर, नीतू पटेल, गोवर्धन राने, सुनील पंवार, मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी,संजू सोलंकी,महेश्वर सिंह चंदेल, वर्ग संयोजक मधु पाटनकर मौजूद रहे।