Today Betul News: समय पर काम नहीं करने पर दो ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 149 करोड़ से होगा शहर का विकास, पीआईसी ने लिया प्रस्ताव

Today Betul News: समय पर काम नहीं करने पर दो ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 149 करोड़ से होगा शहर का विकास, पीआईसी ने लिया प्रस्ताव

Today Betul News: समय पर काम नहीं करने पर दो ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 149 करोड़ से होगा शहर का विकास, पीआईसी ने लिया प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद बैतूल के सालाना बजट को मंगलवार को मंजूरी मिल गई. पीआईसी की बैठक में 151 करोड़ के बजट में से 149 करोड़ शहर विकास के लिए खर्च करने को मंजूरी दी गई, साथ ही समय पर काम नहीं करने वाले दो ठेकेदार को पीआईसी ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया. वह बैतूल जिले के किसी भी नगर परिषद से काम नहीं ले पाएंगे. नपा ने 2 करोड़ के लाभ का बजट पेश किया. आज बुधवार को बजट को नगरपरिषद की बैठक में रखा जा रहा हैं.

बाल मंदिर सभाकक्ष में मंगलवार को नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर की अध्यक्षता में पीआईसी की बैठक में नगर के वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के लिए सीसी रोड, बाउंड्रीवाल निर्माण सहित नपा की सभी शाखाओं में सामग्री क्रय करने के लिए दरें स्वीकृति के लिए 35 प्रस्ताव रखे थे. एजेंडों को पीआईसी ने मंजूरी दे दी.

Today Betul News: समय पर काम नहीं करने पर दो ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 149 करोड़ से होगा शहर का विकास, पीआईसी ने लिया प्रस्ताव

टेंडर लेने के बाद नहीं किया काम, राशि राजसात बैठक में गेंदा चौक पर नाला निर्माण का टेंडर लेकर काम नहीं करने वाले ठेकेदार सौरभ कंस्ट्रक्शन को दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. ठेकेदार की जमा राशि को भी राजसात कर जिले की सभी नगरपरिषदों में टेंडर लेने से भी वंचित कर दिया है. वहीं शहर में हाईमास्ट लगाने का टेंडर लेने वाले भोपाल के ठेकेदार पाटीदार को भी ब्लैक लिस्टेड कर राशि राजसात की है. (Today Betul News)