Today Betul News : रक्तदान से बड़ा कोई ताेहफा नहीं, जन्मदिन पर पत्नी के साथ पति ने किया रक्तदान 

Today Betul News : रक्तदान से बड़ा कोई ताेहफा नहीं, जन्मदिन पर पत्नी के साथ पति ने किया रक्तदान 

बैतूल। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते कई लोग ब्लड देकर कमी को पूरा कर रहे है। इसको लेकर कुछ समाजसेवी संस्थाए इसमें मदद कर रही है। मुहिम से प्रभावित होकर कई व्यक्ति रक्तदान के प्रति जज्बा दिखा रहे है। किसी भी विशेष अवसर पर रक्तदान करने की परंपरा आरम्भ होती नजर आ रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एक दंपत्ति ने जन्मदिन पर जोड़े से रक्तदान कर किसी अनजान को जीवनदान देने का निर्णय लिया और ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया।

शहर के सेवाभावी युवा सुनील पाल ने पत्नी श्रीमती प्रिया पाल के जन्मदिन पर रक्तदान कर उनका जन्मदिन सेवा कार्य के रूप में मनाया। इस अवसर पर पत्नी प्रिया पाल भी अपने आपको नहीं रोक पाई उन्होंने भी रक्तदान किया। रक्तदाता दंपत्ति ने रक्तदान करके जिलेभर में यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई ताेहफा नहीं हैं। ब्लड बैंक में प्रमोद हथिया ने भी पहली बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर नीरज गल्फट, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष  पंजाबबराव गायकवाड़, प्रकाश बंजारे, शैलेन्द्र बिहारिया, नीरज मालवी, सुनील तरकसवार, सुमित टिकारे ने रक्त दाताओं को बेलपत्र व तुलसी के पौधे भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने जन्मदिन, गृह प्रवेश, शादी, श्रद्धांजलि जैसे अवसर पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। पंजाबराव गायकवाड़  व प्रकाश वंजारे ने कहा कि रक्तदान को सामाजिक कार्यक्रम से जोड़ना होगा।