Today betul news: जायज मांगों को लेकर शिक्षक 12 को सौंपेंगे ज्ञापन

Today betul news: जायज मांगों को लेकर शिक्षक 12 को सौंपेंगे ज्ञापन

Today betul news: बैतूल। अपनी लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर वरिष्ठता बहाली मंच के बैनर तले 12 फरवरी को जिले के सभी ब्लाक, तहसील में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस संबंध में वरिष्ठता बहाली मंच के सदस्य गंगा प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली महासंघ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्षों से लंबित गुरुजी, शिक्षा कर्मी और संविदा शाला शिक्षक से बने शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि वरिष्ठता के आदेश किए जाने एवं अध्यापक संवर्ग की सेवा का राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन किए जाने की मांग को अब तक सरकार ने पूर्ण नहीं किया है। इससे नाराज शिक्षकों द्वारा 12 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

वरिष्ठता बहाली मंच के मदनलाल डढोरे जिला अध्यक्ष आम अध्यापक संघ, जितेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष शासकीय शिक्षक संघ,मिट्ठू लाल यादव राज्य सहायक अध्यापक गुरुजी संघ सहित वरिष्ठता बहाली संयुक्त मोर्चा में सम्मिलित अध्यापक संवर्ग के समस्त संगठन के जिला अध्यक्षों ने सभी शिक्षकों से उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Also Read:

पदोन्नति क्रमोन्नति के लाभ से करीब 3 लाख लोकसेवक वंचित

उन्होंने बताया आगामी 26 फरवरी को अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों का भोपाल में महा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में बैतूल जिले के शिक्षक भाग लेंगे। श्री डढोरे ने बताया कि अध्यापक संवर्ग, सेवा की गणना नवीन शिक्षक संवर्ग में शून्य मानकर 1 जुलाई 2018 से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त किए गए अध्यापकों की पुनानी सेवा की गणना नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों को भारी नुकसान हो रहा है।

Also Read:Betul News : कपूर एंड संस के खिलाफ धोखाधड़ी कर मोबाइल विक्रय करने का आरोप

राज्य शिक्षा सेवा के केडर में अध्यापक की सेवा 4 वर्ष 7 माह हो रही है, जिसके कारण ग्रेचयुटि, बीमा पुरानी पेंशन, पदोन्नति क्रमोन्नति आदि लाभ से करीब 3 लाख लोकसेवक वंचित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कर्मी कल्चर समाप्त कर अध्यापक संवर्ग का हित किया है। किंतु राज्य शिक्षा सेवा 1 जुलाई 2018 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग से नवीन शिक्षक संवर्ग में आए शिक्षकों का हक सुरक्षित नहीं है। गुरुजी, शिक्षा कर्मी और संविदा शाला शिक्षक से बने शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि वरिष्ठता के आदेश किए जाने एवं अध्यापक संवर्ग की सेवा का राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन किए जाने की मांग की है। समस्त लोकसेवकों ने संयुक्त मोर्चा वरिष्ठता बहाली मंच से निवेदन किया है।

Also Read:Betul Samachar: सुपर वुमन अवार्ड से नवाजी गई जिले की बेटी रोशनी