Today Betul News : बैतूल जिले में हाथ से हाथ मिलाओ कार्यक्रम की शुरुआत

Today Betul News : बैतूल जिले में हाथ से हाथ मिलाओ कार्यक्रम की शुरुआत

बैतूल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बैतूल जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने हाथ से हाथ मिलाओ कार्यक्रम का जिले के ससुन्द्रा में शुरुआत करते हुए कहा कि वर्तमान में हर वर्ग का नागरिक परेशान है बेरोजगारी, महंगाई एवं भ्रष्टाचार से आम परिवार का जीना दूभर हो गया है। किसानों को उनकी उपज के सही दाम एवं समय पर बिजली नही मिल रही है। वहीं युवा रोजगार की उम्मीद में परिक्षा के फार्म की फीस भर-भरकर परेशान है, नौकरी कही नहीं मिल रही।

Also Read : Betul Crime News : 16 देशी कट्टे और कारतूस के साथ 47 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

सात साल में गैस का सिलेंडर चार सौ रुपये से एक हजार रुपये के पार हो गया, मट्टीतेल एक सौ रुपये से पार हो गया वहीं कांग्रेस के 15 माह के शासन में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली, वृद्धा पेंशन में बढोत्तरी, मुख्यमंत्री कन्यदान योजना की राशी बढ़ाकर 51 हजार कर दी एक लाख तक किसानों का कर्जा माफ किया, परन्तु भाजपा व्दारा सरकार गिराने के कारण बाकी किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सका, यदि सरकार पूरे पांच साल रहती तो सभी किसानों का कर्जा माफ हो जाता।

Also Read : Betul News : राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में भव्या फाउंडेशन ने ताप्ती जल सरंक्षण को लेकर किया सम्मानित

भाजपा से जनता त्रस्त हो गई: मनोज मालवे

कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व आमला विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने कहा कि प्रदेश में लगभग अठारह वर्ष से और केन्द्र में आठ वर्षों से भाजपा का शासन है इनके शासनकाल में प्रदेश और देश की जनता त्रस्त हो गयी है। हर परिवार परेशान है महिलाओं को घर चलाने समस्याएं आ रही है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीस हजार घोषणा की जो आज तक मूर्त रुप नहीं ले पायी। हम सब को एक साथ आ कर हाथ के साथ हाथ मिला कर इस दमनकारी सरकार को आने वाले समय में उखाड़ फेकना होगा, जब ही क्षेत्र में हर हाथ को काम मिलेगा और खुशहाली आएगी।

Also Read : MAHINDRA SUV: महिंद्रा ने अब इस SUV की बढ़ा दी है कीमत, ढ़ीली होगी ग्राहकों की जेब

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के आने वाले चुनाव में हाथ के साथ हाथ मिलाकर कांग्रेस के साथ चलना है। कार्यक्रम को हेमन्त पगारिया, नगर पालिका आमला अध्यक्ष नितिन गाडरे, करण लाल चंदेलकर ने भी सम्बोधित करते हुए कांग्रेस शासनकाल की जनहित की योजनाओं एवं भाजपा की अधूरी घोषणाओं को जनता के समक्ष रख कर दोनो सरकार के अन्तर को बताया।

Also Read : Tum Prem Ho : सुबह-सुबह श्रीकृष्‍ण और राधा का ये गीत सुनकर खो जाए प्रेम के सागर में

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में आमला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख, नगर पालिका आमला अध्यक्ष नितिन गाड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमन्त पगारिया, करनलाल चंदेलकर, सरफराज खान, प्रतीक देशमुख, राजू गायकी, रुप सिंह ठाकुर, करण कोसे, प्रदीप कोकाटे, हंसराज सूर्यवंशी, मनीष नागले, अंकित, शिवम, यशवंत हुड़े, दीपक मोरले, बाबू धोटे, साहब राव कोसे, बलवंत घोटे, विजय पारधी, प्रभाकर माथनकर, कांता प्रसाद सूर्यवंशी, सुदामा दनोदे, गोलू देशमुख, दिलीप देशमुख, बाबूराव देशमुख, बलदेव देशमुख, माधव राव फोटफोड़े, बलवंत घोटे, बाबूराव घोटे, देवेन्द्र माथनकर, सुनील हारोड़े, नीरज सोनी, संजय साहू, रामचंद्र खण्डाग्रे, जिनेन्द्र उघड़े, बलदेव देशमुख, परसराम धनोदे, राशी घोटे, जीवन उईके, परसराम घाकड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित  थे।

Also Read : Betul Samachar : अधिकारी-कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली महाकुंभ आंदोलन की बनाई रूपरेखा