Today Betul News: मौसम के बिगड़े मिजाज तेज बारिश के साथ 1 घंटे तक हुई ओलावृष्टि

Today Betul News: मौसम के बिगड़े मिजाज तेज बारिश के साथ 1 घंटे तक हुई ओलावृष्टि

Join WhatsApp group

बेर के आकार के गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान

Today Betul News: क्षेत्र में तेज हवा गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की बेचैनियां बढ़ा दी है. मंगलवार दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ  बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे गेहूं की फसल के साथ ही टमाटर की फसल को भी भारी नुकसान का अनुमान है. मंगलवार दोपहर मे मुलताई नगर सहित क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत में तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि के समाचार मिले हैं .

मंगलवार को मुलताई नगर, दुनावा, बाड़ेगांव, परमंडल,डहुआ, रिधोरा सहीत अनेक ग्राम पंचायत में भारी वर्षा एवं बेर के आकार ओले गिरने के समाचार मिले हैं. दुनावा क्षेत्र में 1 घंटे तक तेज वर्षा आंधी तूफान के साथ ओले  गिरे दुनावा निवासी प्रकाश सूर्यवंशी बताते हैं कि आज दोपहर में लगभग 1:30 बजे अचानक तेज वर्षा और आंधी तूफान का दौर प्रारंभ हुआ जो 1 घंटे तक चला इसके बाद ओलावृष्टि प्रारंभ हो गई  20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे है.

Today Betul News: मौसम के बिगड़े मिजाज तेज बारिश के साथ 1 घंटे तक हुई ओलावृष्टि

यह ओलावृष्टि दुनावा सहीत आसपास के ग्राम दुनाई, मूसाखापा में भी हुई है. इस ओलावृष्टि से विशेष तौर से कटकर खेतों में रखी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है ग्रामीणों ने नुकसान का सर्वे करा कर दिए जाने की मांग की. क्षेत्र में 3 दिन से जारी है मौसम की बेरुखी बता दे की मुलताई क्षेत्र में बीते तीन दिनों से तेज हवा वर्षा, और ओलावृष्टि का दौर जारी है जिससे मुलताई तहसील के मुलताई एवं पट्टन ब्लाक के 100 से अधिक ग्राम पंचायतो की गेहूं एवं चना टमाटर की फसल प्रभावित हुई है.

वर्तमान समय में गेहूं की फसल सूख पक कर खेतों में है मंगलवार को हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं की बालियां फुट कर गेहुं खेतों में बिखर गया है. अब गेहूं चमक खोने के साथ ही  काला पड़ जाएगा जिससे किसानों को गेहूं के दाम नहीं मिल सकेंगे.