MG Comet EV: 230Km रेंज वाली सबसे सस्ती MG Comet EV की कीमत हो गई बहुत कम, जानें क्या हैं खास

230Km रेंज वाली सबसे सस्ती MG Comet EV की कीमत हो गई बहुत कम, जानें क्या हैं खास

MG Comet EV: 230Km रेंज वाली सबसे सस्ती MG Comet EV की कीमत हो गई बहुत कम, जानें क्या हैं खास, MG मोटर्स ने बहुत कम समय में पूरे मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है. MG मोटर इंडिया असल में SAIC मोटर कारपोरेशन लिमिटेड की ही एक सब्सिडरी कंपनी है. बता दें कि SAIC मोटर चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है. MG मोटर ने भारत के अंदर अपने ऑपरेशन्स को 2019 से शुरू कर दिया था. भारत के अंदर MG ने अपनी पहेली कार हेक्टर को लांच किया था. यह एक प्रीमियम SUV थी, जो की इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती थी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि MG मोटर ने भारत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी लांच कर दिया था. इस इलेक्ट्रिक कार का नाम MG कॉमेट EV है. यह कार एक अल्ट्रा कॉम्पैक्ट EV है, जो की दो डोर, चार सीट वाली हैचबैक कार है. इस कार को एक नए अर्बन मोबिलिटी सलूशन के तौर पे MG मोटर दवारा बनाया गया था. इस कार को MG ने वर्सटाइल GSEV पियोर इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पे बनाया है.

MG Comet EV: 230Km रेंज वाली सबसे सस्ती MG Comet EV की कीमत हो गई बहुत कम, जानें क्या हैं खास

Credit – Social Media

फ्यूचर के हिसाब से बेस्ट है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MG कॉमेट EV में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अन्य EV से अलग दिखता है. इस कार में आपको मिनिमलिस्ट और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है. यह केबिन अच्छे हेडरूम और लगरूम स्पेस के साथ आता है. इस कार में आपको 260 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है, जो की बड़ा के 470 लीटर तक बड़ाई जा सकती है. इस कार में आपको इसके फ्रंट ग्रिल में लाइट बार देखने को भी मिल जाती है.

MG Comet EV: 230Km रेंज वाली सबसे सस्ती MG Comet EV की कीमत हो गई बहुत कम, जानें क्या हैं खास
Credit – Social Media

MG Comet EV की कड़क परफॉर्मेंस

भारत में एमजी कॉमेडी टीवी सबसे कम कीमत पर मिलने वाली इलेक्ट्रिक कार हैं. MG कॉमेट EV में आपको 17.3 kwh की प्रिस्मैटिक सेल बैटरी देखने को मिल जाती है. यह बैटरी स कार को 230 km की शानदार रेंज देदेती है. इस कार को आप मत्र 50 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज क्र सकते है. इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है. यह मोटर इस कार में 42 bhp की पावर और 110 nm का पीक टार्क पैदा करती है. इस कार में आपको 100 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है.

Credit – Social Media

MG Comet EV की है किफायती कीमत

MG कॉमेट EV को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच किया गया है. इस कार को MG मोटर ने मत्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे बेचना शुरू कर दिया है. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.58 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. ऐसा करके इस कार को MG मोटर ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पर भारत में लांच किया है. यह कार भारत के अंदर 5 साल या 1.5 लाख km में से जो पहले आजाये, उसकी वारंटी के साथ आती है.