Betul News: हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों ने निभाया मानवता का फर्ज़़, बीमार मलिन अवस्था में घूम रहे विक्षिप्त युवक की ली सुध

हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों ने निभाया मानवता का फर्ज़़,
बीमार मलिन अवस्था में घूम रहे विक्षिप्त युवक की ली सुध

बैतूल। मानसिक रूप से कमजोर एक युवक जिला अस्पताल क्षेत्र में इधर-उधर फटे कपड़े पहन कर मलिन अवस्था में भटक रहा था। उसकी अवस्था कई दिनो से साफ सफाई नहीं होने के कारण बेहद खऱाब हो चुकी थी। ऐसे समय में हेल्प केयर यूथ क्लब के सदस्यों ने मानवता का फर्ज़़ निभाते हुए उस व्यक्ति को स्वयं नहलाया, नाखून काटे। उसके बाल काफी बड़े और उलझे थे, जिसे कटवाते हुए नए स्वच्छ कपड़े प्रदान किए।

ठंड से बचने के लिए उसे स्वेटर स्वेटर और ब्लैंकेट भी दिया। साथ ही भोजन भी करवाया। वहां मौजूद लोगों ने इन युवाओं की समाजसेवा की भावना की सराहना की।

यूथ क्लब की संचालक मुस्कान सोनी ने बताया कि युवक की सूचना उन्हें वहां मौजूद ऑटो चालक द्वारा दी गई थी सूचना मिलते ही सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर उस युवक की दशा में सुधार की। उन्होंने बताया कि विक्षिप्त युवक ने अपना नाम दिनेश और पता झांसी का रहवासी बताया है। विक्षिप्त युवक के अनुसार उसे मिर्गी के दौरे आते हैं, उस कारण उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया।

युवक वर्तमान में कहां रह रहा है उसे इस बात का भी पता नहीं है। यूथ क्लब के चिंटू खान ने बताया कि युवक की शारीरिक हालत खराब थी, कपड़ों में ही उसने नित्य क्रिया कर दी थी। बीमार भी लग रहा था। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनेश का इलाज कराने के बाद उसके परिवार का पता लगाकर उसके घर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस सेवाभावी कार्य में मुस्कान सोनी, चिंटू खान, नफीस खान, विमल मालवीय की भूमिका सराहनीय रही।