Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: रोबोट और इंसान की मजेदार लव स्टोरी है शाहिद और कृति की "तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया"

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: रोबोट और इंसान की मजेदार लव स्टोरी है शाहिद और कृति की “तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया”

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: वेलेंटाइन वीक चल रहा है और सिनेमाघर में मजेदार रोबोट और इंसान की लव स्टोरी रिलीज हुई है. इस फिल्म का नाम है “तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया”. फिल्म की कहानी आर्यन नाम के रोबोटिक इंजीनियर और सिफरा नाम की रोबोट पर आधारित है आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है और वह इंसान और रोबोट के बीच का अंतर भूल कर उससे शादी करता है. चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के रिव्यू पर…

बॉलीवुड ने एक पूरी जनरेशन को रोमांस सिखाया है. बड़े पर्दे पर जब रोमांटिक फिल्म रिलीज होती है तो इसे देखकर हर किसी को बहुत अच्छा और ड्रीम जैसा लगता है, दिल भी खुश होता है लेकिन जब रियलिटी में वापस आते हैं, देखते हैं तो सोचते हैं कि यह सब फिल्मों में ही होता है. ऐसा ही अब आपको शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया” देखकर भी महसूस होने वाला है.

Source – Social Media

फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है.. (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review)

शाहिद कपूर और कृति सेनन के मुख्य भूमिका में बनी यह फिल्म की कहानी सभी कहानी से एकदम हटके है. यह कहानी आर्यन अग्निहोत्री और सिफरा की है. दोनों की पसंद, ना पसंद एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती है, लेकिन इन दोनों की कई चीजे बेहद अलग है. ऐसा इसीलिए क्योंकि आर्य ने एक इंसान है जबकि सिफरा एक हाईली इंटेलीजेंट रोबोट.

इस फिल्म में आर्यन एक रोबोटिक इंजीनियर है, जो मुंबई में एक बड़े ऑफिस में काम करता है. उसकी जिंदगी काफी अच्छी है बस उसे एक पार्टनर की कमी महसूस होती है. इस फिल्म में उसे एक कामवाली बाई और पार्टनर की जरूरत होती है, लेकिन पार्टनर लाने लायक उसकी किस्मत नहीं है. उसकी इमोशनली मां शर्मिला उसकी शादी का ख्वाब सजा रही है, इसलिए उसका बचना काफी मुश्किल होता है.

आर्यन अपनी मौसी उर्मिला के बेहद करीब है. उर्मिला की कंपनी में ही वह काम भी करता है. उसकी मौसी उसे यूएस की कंपनी के ऑफिस में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बुलाती है. जब वह उर्मिला के घर पहुंचता है तो आर्यन की मुलाकात सिफरा से हो जाती है. वहां वह सिफरा की बातें, आव भाव और उसकी प्यारी हरकतों पर दिल हार जाता है. बाद में जब उसे पता चलता है कि सिफरा इंसान नहीं रोबोट है, तो खुद को चीटेड महसूस करता है. लेकिन अब प्यार हो चुका है, उस पर किसी का बस थोड़ी है. बस फीलिंग के चलते आर्यन सिफरा को टेस्टिंग के बहाने भारत ले आता है और उससे शादी कर लेता है. अब जब सिफरा रोबोट है तो कुछ ना कुछ गड़बड़ तो होगी ही.

Source – Social Media

इन्होंने किया निर्देशन (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review)

इस फिल्म को डायरेक्टर अमित शाह और आराधना शाह ने बनाया है. इस फिल्म की कहानी काफी अलग और मजेदार है. फिल्म में बहुत मौज मस्ती के साथ जोक्स भी है, यह सुनकर आपको सचमुच हंसी आएगी. VFX की बात करें तो फिल्म में इसका ठीक-ठाक इस्तेमाल किया गया है. अमित और आराधना के निर्देशन में इस फिल्म को सिंपल और फनी तरीके से दर्शकों तक पहुंचाया गया.

इसमें आप बोर नहीं होंगे. कोई ना कोई सीन आपको हंसाता रहेगा और इंगेज कर लेगा. हां कहानी थोड़ी नॉनसेंस जरूर लगती है, लेकिन फिल्म में आप देखेंगे कि आर्यन सिफरा के लिए कितना स्ट्रगल करता है और करें भी क्यों ना प्यार में पागल इंसान अपने मोशन पर कंट्रोल कहां कर पता है.

Credit – BNN Review 

इनकी हैं मुख्य भूमिका (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review)

शाहिद कपूर अच्छे एक्टर है. उन्होंने आर्यन का किरदार बखूबी निभाया. उनका मस्त मौला और रोमांटिक अवतार भी देखना काफी रिफ्रेशिंग था. सिफरा के रोल में कृति सेनन भी काफी जम रही थी. बिना इमोशन का रोबोट बनना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन उन्होंने इस रोल को बहुत अच्छे से निभाया. फिल्म में आपको शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री भी कमाल की दिखेगी. दोनों एक साथ जबरदस्त फिट होते दिखाई दिए.

वेलेंटाइन वीक में देखने के लिए यह फिल्म काफी सही है. उनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार, अनुभव फतेहपुरिया, आशीष वर्मा, गुरुशा कपूर और राशुल टंडन ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है. सभी अपने मजेदार अंदाज में दिखाई दिए.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: रोबोट और इंसान की मजेदार लव स्टोरी है शाहिद और कृति की "तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया"
Source – Social Media

देखने जाएं या नहीं

इस फिल्म में कुछ कमियां भी है लेकिन आप चाहे तो इन्हें इग्नोर भी कर सकते हैं. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में ज्यादातर आप लॉजिक नहीं लगा सकते. वैसे “तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया” को देखने के बाद आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी. फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी अच्छा है. इसके गाने और बैकग्राउंड स्कोर भी सही है, लेकिन सिंगर राघव के ओरिजिनल गाने “तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया” को खराब करने के लिए कोई माफी नहीं मिलेगी.