Success Story: कौन है IPS रश्मि शुक्ला, जो बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP, जानें इनकी सफलता की कहानी...

Success Story: कौन है IPS रश्मि शुक्ला, जो बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP, जानें इनकी सफलता की कहानी…

Success Story: महाराष्ट्र सरकार ने 1988 बैच की IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को नया पुलिस महानिदेशक यानी DGP नियुक्त किया है. महाराष्ट्र की पहली महिला को DGP बनाया गया है. वर्तमान में वे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक हैं, जो नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है.

Success Story: कौन है IPS रश्मि शुक्ला, जो बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP, जानें इनकी सफलता की कहानी...
Source – Social Media

कौन है IPS रश्मि शुक्ला (Success Story)

रश्मि शुक्ला बहुत ही काबिल ऑफिसर है. इनका जन्म अगस्त 1965 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंबई से की थी. उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री एल्फिंस्टन कॉलेज मुंबई से और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी. रश्मि शुक्ला ने कॉलेज के साथ UPSC सिविल सर्विस की तैयारी की.

साल 1988 में उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक की और उनका चयन IPS के तौर पर हुआ. उन्हें आईपीएस बनने के बाद महाराष्ट्र कैडर मिला. इनके पति उदय शुक्ला है जो कि खुद भी एक आईपीएस अधिकारी थे. रश्मि शुक्ला के पति को पुणे में एसोफैगल कैंसर के इलाज के दौरान 58 साल की आयु में निधन हो गया था.

Source – Social Media

रश्मि शुक्ला 6 महीने तक ही संभालेंगी बागडोर (Success Story)

महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि शुक्ला को DGP बना दिया है. लेकिन आपको बता दें कि उनका कार्यकाल महज 6 महीने तक का ही है. अगर सरकार ने उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया तो वह आगे भी काम कर पाएंगी नहीं तो वह जून 2024 में सेवानिवृत्त हो जाएंगी. रश्मि शुक्ला लंबे समय से DGP पद की दौड़ में शामिल रहीं.

Source – Social Media

DGP रश्मि शुक्ला ने कहा…

रश्मि शुक्ला से पहले महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ थे. उनकी सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर को हुई. अब महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को बनाया गया. डीजीपी शुक्ला ने कहा, ‘‘ मैं कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी सकारात्मक कार्य करना जारी रखूंगी. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और साइबर अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी. हर महिला को सड़क पर सुरक्षित महसूस करना चाहिए. किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा.’’ (Success Story)