Species Of Birds: यबर्ड सर्वे में मिलीं पक्षियों की 185 प्रजातियां, 5 दुर्लभ पक्षी भी मिले, दक्षिण वन मंडल में पहली बार करवाया गया पक्षियों का सर्वे

Species Of Birds: यबर्ड सर्वे में मिलीं पक्षियों की 185 प्रजातियां, 5 दुर्लभ पक्षी भी मिले, दक्षिण वन मंडल में पहली बार करवाया गया पक्षियों का सर्वे

Species Of Birds:(बैतूल)। दक्षिण वन मंडल में कराए गए बर्ड सर्वे में दुर्लभ पक्षियों की 5 प्रजातियां मिली हैं। वन विभाग के मुताबिक, सर्वे में पक्षियों की 185 प्रजातियों का पता लगा है। इनमें 5 दुर्लभ पक्षी हैं। दुर्लभ पक्षियों में लेसर येलोनेप, रोसी मिनीवेट, अल्पाईन स्विफ्ट, वेलवेट–फन्टेड नटहेच प्रजाति शामिल है।

वन मंडलाधिकारी दक्षिण विजयानतम टी.आर. ने बताया कि इन पक्षियों की प्रजातियां बमुश्किल ही मिलती हैं। उन्होंने बताया कि बैंगलोर एवं इंदौर से पहुंची एक्सपर्ट की टीमों ने सर्वे रूट पर पक्षी सर्वे किया। उन्होंने बताया कि 185 पक्षियों में से लेसर येलोनेप, रोसी मिनीवेट, अल्पाईन स्विफ्ट, वेलवेट–फन्टेड नटहेच दुर्लभ प्रजाति के पक्षी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एवं कान्हा टाईगर रिजर्व में ही पाये जाते है, जो बैतूल के उक्त वनक्षेत्रों में पाये जाने की विशेष पहचान की गई।

Species Of Birds: यबर्ड सर्वे में मिलीं पक्षियों की 185 प्रजातियां, 5 दुर्लभ पक्षी भी मिले, दक्षिण वन मंडल में पहली बार करवाया गया पक्षियों का सर्वे

पक्षियों के सर्वे में बैंगलोर एवं इंदौर के एक्सपर्ट प्रवर मौर्य की अध्यक्षता में कार्तिक ट्रिकादिरी, सोहन एम., प्रवीण बेन्नुर द्वारा 01 से 04 फरवरी 2023 तक ईकोपर्यटन केन्द्र – कुकरू खामला, सापना एवं लादी स्थलों पर रहकर पक्षियों का सर्वे किया। सर्वे में कुकरू खामला, सापना एवं लादी के परिक्षेत्र सहायक एवं बीटगार्ड भी उपस्थित रहे। पक्षियों का सर्वे करके पहचान करना, आवासीय स्थिति एवं अन्य जानकारी बताई गई। डीएफओ ने बताया कि पक्षियों का सर्वे कराने का उद्देश्य है कि हम हमारे जंगल को सुरक्षित रखेंगे तो वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा स्वतः हो जाएगी ।

Species Of Birds: यबर्ड सर्वे में मिलीं पक्षियों की 185 प्रजातियां, 5 दुर्लभ पक्षी भी मिले, दक्षिण वन मंडल में पहली बार करवाया गया पक्षियों का सर्वे