Shiv Vivah: भोले की बारात में जमकर झूमे भक्त, मंदिर में हुआ विवाह

Shiv Vivah: भोले की बारात में जमकर झूमे भक्त, मंदिर में हुआ विवाह

Shiv Vivah: भोले की बारात में जमकर झूमे भक्त, मंदिर में हुआ विवाह, महाशिवरात्रि की शाम बैतूलबाजार में भगवान भोलेनाथ की बरात निकाली गई. इसमें नगरवासी बराती बनकर जमकर झूमे. बरात चौकीपुरा के प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहां पर विवाह का कार्यक्रम संपन्न किया गया. कुर्मी समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि चौकीपुरा के प्राचीन शिव मंदिर से लगातार दूसरे वर्ष में महाशिवरात्रि पर अनूठी शिव बरात का आयोजन किया गया.

चौकीपुरा के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शिव और पार्वती के रूप में सज संवरकर चमन चौरसिया और उनकी पत्नी बरातियों के साथ पैदल नगर के प्रमुख मार्ग से निकले. बरात में शामिल महिलाओं ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर विवाह की खुशी में नृत्य किया. बरात में मशाल लेकर युवा चल रहे थे और भक्त भगवान भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य करते रहे. पुराना थाना चौक से बरात नगर के बड़े श्री कृष्ण मंदिर से होते हुए सिंहवाहनी चौक पर पहुंची.

Shiv Vivah: भोले की बारात में जमकर झूमे भक्त, मंदिर में हुआ विवाह

यहां से वापस चौकीपुरा में बरातियों की अगवानी आतिशबाजी के साथ की गई. यहां पर विवाह के दौरान की जाने वाली भेंट की परंपरा तो कुर्मी क्षत्रिय समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा और उन्नत कृषक अर्जुन वर्मा के द्वारा निभाई गई. इसके बाद प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में वरमाला का कार्यक्रम संपन्न किया गया. सभी बरातियों के लिए भंडारा प्रसादी का वितरण भी चौकीपुरा में किया गया. इस आयोजन में नगर के सभी वर्ग के लोगों की मौजूदगी रही.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।