Shiv-Parvati Vivah: शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां शुरू, आज होगी सगाई की रस्म, भगवान भोलेनाथ की शादी को लेकर निभाई जाएगी सभी रस्में

Shiv-Parvati Vivah: शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां शुरू, आज होगी सगाई की रस्म, भगवान भोलेनाथ की शादी को लेकर निभाई जाएगी सभी रस्में

Shiv-Parvati Vivah (बैतूल): शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां शुरू, आज होगी सगाई की रस्म, भगवान भोलेनाथ की शादी को लेकर निभाई जाएगी सभी रस्में, नगर के थाना महाकाल चौक स्थित शिवालय में आज 1 मार्च को शिव पार्वती विवाह उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. श्री शंभू भोले सेवा उत्सव समिति थाना महाकाल चौक बैतूल के तत्वावधान में आज भगवान शिव की सगाई समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमेें नगर के श्रृद्धालु शामिल होंगे. समिति द्वारा नगर में आयोजित भव्य समारोह के लिए नगरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है.

शंभू भोले सेवा उत्सव समिति महाकाल थाना चौक बैतूल के माध्यम से 8 मार्च को शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. भगवान भोलेनाथ की शादी को लेकर सभी रस्में निभाई जाएगी. सगाई से लेकर बारात निकालने तक सभी कार्यक्रम होंगे. शिवरात्रि तक प्रतिदिन बाबा महाकाल का श्रृंगार किया जाएगा. 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा महाकाल दूल्‍हा बनेंगे.

Shiv-Parvati Vivah: शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां शुरू, आज होगी सगाई की रस्म, भगवान भोलेनाथ की शादी को लेकर निभाई जाएगी सभी रस्में

आज दोपहर 3 बजे सगाई रस्म होगी, कल शनिवार 2 मार्च को शाम 7 बजे टीका, 3 मार्च रविवार सुबह 10 बजे खन मिट्टी, 4 मार्च सोमवार सुबह 10 बजे मंडप, 5 मार्च सुबह 10 बजे हल्दी रस्म, 6 मार्च बुधवार को रात्रि 8 बजे मेहंदी, 7 मार्च रात्रि 8 बजे संगीत कार्यक्रम के तहत देवी जागरण, 8 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शिव बारात निकाली जाएगी. सगाई कार्यक्रम की जिम्मेदारी नीता वराठे, कंचन मिश्रा, नेहा, रजनी पांडे, नीता चौलिया, कल्पना माझी, अनिता माथनकर, बिंदु, अवीता, सुनीता, मोनिका, उर्मिला, रामायणी मिश्रा व शिखा को सौंपी गई हैं.

समिति सदस्यों ने बताया कि शिवालय को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. 8 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव-माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह होगा. इससे पहले थाना महाकाल चौक से धूमधाम से भगवान भोलेशंकर की बारात निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकलेगी. शिव बारात में भूत-प्रेत देवी-देवता, के साथ नगरवासी बाराती बनकर शामिल होंगे.