Shiv-Parvati Vivah: शिव विवाह के लिए हुआ मंडपाच्छादन, आज भस्म रमैया को लगेगी हल्दी

Shiv-Parvati Vivah: शिव विवाह के लिए हुआ मंडपाच्छादन, आज भस्म रमैया को लगेगी हल्दी

Shiv-Parvati Vivah (बैतूल): थाना महाकाल चौक कोठी बाजार में स्थित शिवालय में सोमवार 4 मार्च को शिव विवाह उत्सव के चौथे दिन भक्तों ने बाबा महाकाल का मंडप सजाया. आज 5 मार्च मंगलवार को बाबा को हल्दी लगाई जाएगी. सोमवार को मंडप रस्म में शिव भक्तों ने मंगल गीत गाए, नृत्य किया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ पर्व को मनाया. शिवालय में उत्साह, उमंग का माहौल था. आज शिव विवाह के पांचवे दिन बाबा हल्दी में श्रंगार देखने को मिलेगा. सुबह 10 बजे बाबा को हल्दी लगेगी. पूजन के बाद भगवान को नए वस्त्र धारण करवाए जाएंगे. बाबा का पूरा श्रंगार किया जाएगा. मंडप रस्म में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में हर रोज भगवान अलग अलग स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं. मान्यता है कि यह समय भगवान शिव के पूजन अर्चन, ध्यान- चिंतन -मनन, की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. आज के हल्दी कार्यक्रम की रस्म शिव भक्त रीता दत्त, अनुसया अमरूते, नीता वराठे, कल्पना मांझी, अनिता खाकरे, आरती पटने, रजनी खाकरे, कंचन देशमुख, पिंकी राठौर, विद्या सरोदय, सरिता पवार, अलका मालवीय, रानू मालवीय, अनिता पाल, माधुरी पवार, सोनल पाटिल, इंदु झोड द्वारा संपन्न की जाएगी.

Shiv-Parvati Vivah: शिव विवाह के लिए हुआ मंडपाच्छादन, आज भस्म रमैया को लगेगी हल्दी

8 को दूल्हा रूप में दर्शन देंगे बाबा महाकाल

श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति से मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान महाकाल दूल्हा रूप में दर्शन देंगे और इसी दिन बाबा को सेहरा सजाया जाएगा. आभूषण धारण कराए जाएंगे. शिवालय में प्रतिदिन शिव पार्वती विवाह महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान भगवान महाकाल का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार करने के लिए अनेक सामग्रियां मंगाई जा रही है.

समिति के अनुसार 8 मार्च को महादेव की भव्य बरात शहर में निकाली जाएगी. पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद भगवान शिव व पार्वती का विवाह होगा. शादी की तैयारियों का जिम्मा संभाल रहे समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा की बारात को भव्यता देने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Shiv-Parvati Vivah: शिव विवाह के लिए हुआ मंडपाच्छादन, आज भस्म रमैया को लगेगी हल्दी

शिव बारात आयोजन का पांचवा वर्ष

श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति के सदस्यों का कहना है कि बैतूल पुण्यधरा है, यहां की जनता धर्मपरायण है. उन्हें खुशी है कि बैतूल शहर में प्रतिवर्ष उत्साह के साथ भूतभावन भगवान भोलेनाथ के विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है. शिव बारात का यह पांचवा वर्ष है और प्रतिवर्ष आयोजन सफलता के सोपान गढ़ रहा है. इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे. धूमधाम से निकलने वाली शिव बारात में सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. आज से हल्दी, मेंहदी की रस्म होगी. महिलाओं द्वारा गीत संगीत के साथ सभी रस्म अदा की जा रही है.

बारात में यह रहेंगे आकर्षण का केंद्र (Shiv-Parvati Vivah)

उज्जैन के कलाकारों द्वारा कड़ा बीम द्वारा आतिशबाजी, झांज डमरू की टीम, बंगाली समाज के कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, विभिन्न प्रकार की झांकियां, विशालकाय हनुमान जी, भूत प्रेत की विशाल टीम, एनसीसी दल आकर्षण का केंद्र रहेंगे.