Shaitaan Movie Review: जिसका डर था वही हुआ... जानिए कैसी है अजय देवगन की शैतान मूवी

Shaitaan Movie Review: जिसका डर था वही हुआ… जानिए कैसी है अजय देवगन की शैतान मूवी

Shaitaan Movie Review: जिसका डर था वही हुआ… जानिए कैसी है अजय देवगन की शैतान मूवी, बचपन में जब मां कहती थी कि किसी अनजान इंसान का दिया कुछ नहीं खाना तो हम खूब सवाल करते थे. लेकिन अजय देवगन की फिल्म शैतान को देखकर आपको समझ आएगा कि मां सही ही कहती थी. अनजान इंसान का कुछ दिया खाने में गड़बड़ तो हो सकती है.

अजय देवगन की मूवी शैतान अब सिनेमाघर में आ चुकी है और इसको लेकर अब लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है. फिल्म में विलेन का किरदार हीरो बन जाता है, और माधवन का क्रोध और दमदार अंदाज फिल्म की जान हैं. सिनेमाघरों में उनका डायलॉग “अहं ब्रह्मास्मि” सुनते ही तालियां और सीटियां गूंज उठती हैं.

फिल्म शैतान में कबीर (अजय देवगन) और ज्योति (ज्योतिका) एक खुश कपल हैं, जो देहरादून में अपने दो बच्चों जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) और ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसते खेलते और मस्ती करते जिंदगी बिता रहे हैं. सभी रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते हैं जब उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवन) की एंट्री होती है.

Shaitaan Movie Review: जिसका डर था वही हुआ... जानिए कैसी है अजय देवगन की शैतान मूवी
Credit – Social Media

फिल्म शैतान की कहानी?

फिल्म शैतान की कहानी कबीर के परिवार की है, जिसमें ज्योति, कबीर और उनके दो बच्चे छुट्टी मनाने के लिए फार्म हाउस जाते हैं. फार्म हाउस जाते-जाते रास्ते में वनराज नामक एक व्यक्ति से मिलते हैं. कबीर को वनराज ने अपने जाल में फंसा लेता है और कबीर की बेटी जान्हवी प्रभावित होती है.

अब जान्हवी वनराज की तरह व्यवहार करने लगती है. फिल्म में कई बेहद जरूरी सवालों के जवाब अधूरे रह जाते हैं. कुल मिलाकर अंत आते-आते खौफनाक शैतान बॉलीवुड की एक बेहद औसत फिल्म बनकर रह जाती है.

Credit – Social Media

शैतान का डायरेक्शन

शैतान को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वह क्वीन जैसी फिल्म बना चुके हैं. गुजराती फिल्म वश का रीमेक ‘शैतान’ बनाया है. शैतान में भी उनकी मेहनत नजर आती है. ये फिल्म काफी रहस्यमयी ढंग से शुरू होती है, फिर हाई नोट पर जाती है और माधवन की एंट्री के बाद इसकी वाइब एकदम बदल जाती है. इसकी स्टार कास्ट भी अच्छी है और फिल्म का माहौल भी काफी अच्छा है. इस तरह विकास बहल यहां कोई चमत्कार करते नजर नहीं आते हैं.

Credit – JioStudios 

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।