New Royal Enfield Classic 350 : बाजार में धमाल मचाएंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, Splendor वाले भी हो जाएंगे दीवाने

बाजार में धमाल मचाएंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, Splendor वाले भी हो जाएंगे दीवाने

Join WhatsApp group

New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को दो नए रंग ऑप्शन्स- मिलिट्री सिल्वररेड और मिलिट्री सिल्वरब्लैक में पेश किया गया है. 1,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ ये नए शेड मॉडल मिलिट्री और ब्लैक गोल्ड शेड वेरिएंट के बीच में बैठते हैं. बुलेट के नए कलर वेरिएंट में 300mm फ्रंट डिस्क, 153mm रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS है. इसके अलावा, इन मॉडलों में टैंक और साइड्स पर हाथ से पेंट की गई सिल्वर पिनस्ट्रिप्स है. इसके साथ ही, साइड पैनल पर भी पिनस्ट्रिप्स हैं.

Credit – Social Media

New Royal Enfield Classic 350 का लुक

जैसे कि आप सभी को पता है कि Royal Enfield Classic 350 का लुक काफी अट्रैक्टिव है. इसमें आपको एक गोल हेडलाइट, एक लंबा हेंडलबार और अलग साइड पैनल भी दिया गया है. इसके अलावा दो बड़ी टायर, स्पीडोमीटर और कंफर्टेबल सीट्स के साथ मिल रही है.

New Royal Enfield Classic 350 : बाजार में धमाल मचाएंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, Splendor वाले भी हो जाएंगे दीवाने
Credit – Social Media

New Royal Enfield Classic 350 नया इंजन और बेहतर पावर

आपको बता दे की देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के नए मॉडल आपको 349 Cc की सिंगल सिलेंडर दमदार एयरपोर्ट इंजन दिए जाते हैं और यह दमदार इंजन 6100 Rpm पर 20.2 Bhp की पावर और 4000 Rpm पर 70 Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट करता है.

Credit – Social Media

क्लासिक लुक, आधुनिक बदलाव

नई बुलेट 350 को कंपनी के नए “जे” प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर रॉयल एनफील्ड की मेट्योर और हंटर जैसी मॉडर्न बाइक्स भी आधारित हैं. हालांकि, कंपनी ने बुलेट के क्लासिक लुक को बनाए रखा है. इसमें आप को वही गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और लंबे फेंडर मिलते हैं. लेकिन, हेडलाइट और टेललाइट को नया डिज़ाइन दिया गया है जो पहले से ज्यादा आकर्षक लगता है.

New Royal Enfield Classic 350 Price

इस Second Hand Bullet 350 को खरीदने के लिए आपको शोरूम नहीं जाना होगा इसमें शोरूम की कीमत 1,98,000 दी गई है पर आप इस Second Hand Bullet 350 वाले मॉडल को OLX पर कुल 80 हजार रुपये की पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं.

Source – Social Media

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो न्‍यूज (Tech Auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।