Realme ला रहा सबसे सॉलिड फ़ोन, फीचर्स ऐसे कि कोई टिक ही नहीं पाएगा, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक - Realme 12+ 5G

Realme ला रहा सबसे सॉलिड फ़ोन, फीचर्स ऐसे कि कोई टिक ही नहीं पाएगा, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक – Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G: भारत का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनकर उभरा रियलमी लगातार नए-नए फोन लॉन्च कर रहा है. जल्द ही कंपनी अपना रियलमी 12 प्लस लॉन्च करने की लिए तैयार है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है, साथ ही बताया है कि इवेंट के दौरान Realme 12 Pro+ 5G को भी प्रस्तुत किया जाएगा. यह लॉन्च डेट मलेशिया के लिए है. हालांकि Realme 12 5G के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं. इसके अलावा कंपनी ने फोन के टीचर को भारतीय बाजार के लिए भी प्रस्तुत कर दिया है.

बता दे की रियलमी ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए Realme 12+ 5G को 29 फरवरी को Realme 12 Pro+ 5G के साथ लांच किया जाएगा. रियलमी 12 प्लस 5G मॉडल को बेज और ग्रीन कलर में दिखाया गया है. इसका डिजाइन बिल्कुल रियलमी 12 प्रो की तरह ही है, जो इस साल शुरुआत में ही भारत में लॉन्च हुआ.

Realme ला रहा सबसे सॉलिड फ़ोन, फीचर्स ऐसे कि कोई टिक ही नहीं पाएगा, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम लुक - Realme 12+ 5G
Source – Social Media

कंपनी ने भारत की ऑफिशल साइट पर भी रियलमी 12 प्लस 5G का टीजर लाइव किया है. उन्होंने पेज पर फोन के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन “वन मोर प्लस” से ऐसा लग रहा है यहां रियलमी 12 प्लस 5G की ही बात हो रही है.

रियलमी 12+ 5G को लेकर रयूमर्स हैं कि इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC मिलेगा. कंपनी द्वारा रियलमी 12 प्लस 5G में 6जीबी, 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम के साथ में 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी स्टोरेज और 1टीबी स्टोरेज दे सकती है.

Source – Social Media

Full HD+ AMOLED मिलेगा डिस्प्ले – Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G फोन को लेकर आ रहे लीक्स के मुताबिक इस फोन में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा, साथ में फोन में 5000 इमेज बैटरी मिलने की भी संभावना है.

Source – Social Media

तीन कैमरे से लैस होगा फोन

रियलमी 12 प्लस 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 पिकअप पिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर दिया जाएगा. संभावना है कि फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा होगा.