Train News: खुशखबरी, मेमू ट्रेन का किराया हुआ आधे से भी कम

Railway News: खुशखबरी, मेमू ट्रेन का किराया हुआ आधे से भी कम

Railway News: मेमू से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल मध्य रेलवे नागपुर ने मेमू के किराए को कम करने का निर्णय लिया है. मुलताई से बैतूल का किराया 30 रुपए लगता था, लेकिन अब यह 10 रुपए लगेगा. नागपुर का 70 की बजाय 35 रुपए, वहीं आमला से छिंदवाड़ा का 70 की बजाय 25 रुपए, इटारसी का 80 की जगह 40 रुपए किराया लगेगा.

गौरतलब रहे कि पूर्व में रेलवे ने मेमू ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस की तरह निर्धारित किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. मध्य रेलवे नागपुर से मिले निर्देश के बाद अब यात्री किराए में कमी की जा रही है. इसकी सूची शीघ्र ही मेमू ट्रेन ठहरने वाले स्टेशनों में चस्पा होगी.

मुलताई से रोजाना सैकड़ों लोग करते हैं अप-डाउन रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों यात्री बैतूल अप-डाउन करते हैं. इसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं, कॉलेज के स्टूडेंट, कर्मचारी सहित दूध, दही और सब्जी बेचने वाले लोग शामिल हैं, जिन्हें किराए में कमी से राहत मिलेगी. मुलताई के मोहित, पवन का कहना है कि अब तक मेमू का किराया अधिक होने से कम लोग ही सफर करते थे.

लोगों को अन्य पैसेंजर जैसी कम किराये वाली ट्रेन का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन मेमू ट्रेन में किराया के होने से लोगो को अब राहत मिलेगी. रेलवे के वाणिज्य अधिकारी सुनील पंत ने बताया कि नए किराये के अनुसार मिनिमम किराया 10 रुपए लगेगा. अब आमला-बैतूल 10 रुपए, मुल्ताई से आमला के 10 रुपए लगेंगे. (Railway News)