Betul News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बैतूल के प्रेरक ने जीते तीन स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बैतूल के प्रेरक ने जीते तीन स्वर्ण पदक
9 से 11 वर्ष बालक आयु वर्ग के सारे गोल्ड मेडल किए अपने नाम

बैतूल। 22 से 26 नवंबर तक स्केटिंग की 66 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में बैतूल के 9 वर्षीय प्रेरक रघुवंशी साईं ने रिकॉर्ड की तर्ज करते हुए प्रतियोगिता के सारे गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रेरक ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

उल्लेखनीय है कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बैतूल के 12 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इनमें बैतूल के प्रेरक ने तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं नर्मदापुरम संभाग के साहिल सोनी ने कांस्य पदक लाकर नर्मदापुरम को गौरवान्वित किया। बैतूल पहुंचने पर प्रेरक का खिलाड़ी जगत ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

गौरतलब है कि प्रेरक रघुवंशी ने 500+डी, 1000 एम रिंग रेस और 1500 मीटर रोड रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पहली बार सभी स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। राज्य स्तरीय स्पर्धा में यह पहली बार हुआ है कि प्रत्येक स्वर्ण पदक  एक ही खिलाड़ी द्वारा अर्जित किया गया तथा सभी रेस में 150 मीटर से ज्यादा की लीड दी। इसके साथ ही पूरी चैंपियनशिप में बेस्ट टाइमर खिलाड़ी 500+डी में 54  सेकंड प्रेरक के द्वारा दिया गया।

प्रेरक रघुवंशी की इस सफलता के लिए उन्हें उनके खेल शिक्षक सहित परिजनों, खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।