Betul News: छोटी-छोटी कठिनाईयों से निराश न हो खिलाड़ी, मजबूती से करें सामना

 छोटी-छोटी कठिनाईयों से निराश न हो खिलाड़ी, मजबूती से करें सामना बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे को रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयस, भीम सेना व समस्त आदिवासी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने कहा प्रार्थना का यूं असमय चले जाना खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

 छोटी-छोटी कठिनाईयों से निराश न हो खिलाड़ी, मजबूती से करें सामना

उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में धैर्य रखें, कोई भी समस्या बड़ी नहीं है हर समस्या का हल है। हताश होकर गलत कदम ना उठाएं। खिलाड़ी अपने आप में अन्य लोगों से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है। छोटी-छोटी कठिनाईयों से निराश न होकर मजबूती से सामना करते हुए आगामी भविष्य की ओर देखना चाहिए।

किसी को भी कोई नकारात्मक भाव मन में आते है तो परिवार के सदस्यों, मित्रों और शिक्षकों से चर्चा करें  चर्चा करने पर हर समस्या का समाधान निकलता है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने दिवंगत प्रार्थना साल्वे के छायाचित्र समक्ष माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाई, वहीं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रकृतिशक्ति से इस दुःखद घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति का संबल प्रदान करने की कामना की।

आकाश जिलाध्यक्ष शंकर शाह आहके, समस्त आदिवासी संगठन जिलाध्यक्ष सुंदरलाल उइके, सरवन मरकाम, सोहनलाल धुर्वे, जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे, सरंक्षक राजा धुर्वे, भीम सेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर, जिला प्रभारी महेश शाह उइके, उपाध्यक्ष रितिक परते, सचिव राजकुमार काकोडिया, महामंत्री सोनू पांसे, नगर अध्यक्ष सोनू धुर्वे, देवेश्वरी मरकाम, शिवानी धुर्वे, मनीष कुमरे, रामदीन इवने, मीडिया प्रभारी अजय पन्द्राम, करण चढ़ोकार उपस्थित थे।