Palliative Care: राज्‍य में कैंसर के मरीजों को अस्‍पताल में मिलेगा घर जैसा माहौल, सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में होगी सुविधा

Palliative Care: राज्‍य में कैंसर के मरीजों को अस्‍पताल में मिलेगा घर जैसा माहौल, सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में होगी सुविधा

Palliative Care: राज्‍य में कैंसर के मरीजों को अस्‍पताल में मिलेगा घर जैसा माहौल, सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में होगी सुविधा; कैंसर रोग होने के बाद अधिकांश लोग हिम्‍मत खो देते है, वहीं कुछ मानसिक रूप से बेहद परेशान हो जाते है। कैंसर मरीजों को होने वाले दर्द और तकलीफों से राहत दिलाने के लिए सरकार की ओर से सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए पैलिएटिव केयर सुविधा शुरु की जाएगी। ताकि मरीजों को अस्‍पताल में भी घर के जैसा ही माहौल मिल सकें। यहां पर मरीजों के लिए मनोरंजन और योग-ध्‍यान की भी सुविधा उपलब्‍ध होगी।

अस्‍पताल में घर जैसी सुविधाएं – Palliative Care

भाजपा ने चुनाव के पहले जारी किए अपने संकल्‍प पत्र में पैलिएटिव केयर देने की घोषणा की थी। इसके बाद अब मध्य प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को अस्पताल में ही ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनका घर जैसा माहौल मिल सके। उनके लिए ऐसा कमरे तैयार होंगे, जहां टीवी मनोरंजन के साधन, योग-ध्‍यान की व्यवस्था और तनाव से उभरने के लिए काउंसलर मौजूद रहेंगे। यहां उनके साथ स्‍वजन भी रहेंगे। निजी अस्पताल में यह सुविधा आयुष्मान योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढें – DA Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA में होगी 4 फीसदी की बढ़ोतरी, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Palliative Care: राज्‍य में कैंसर के मरीजों को अस्‍पताल में मिलेगा घर जैसा माहौल, सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में होगी सुविधा
Palliative Care: राज्‍य में कैंसर के मरीजों को अस्‍पताल में मिलेगा घर जैसा माहौल, सभी निजी और सरकारी अस्‍पतालों में होगी सुविधा

हर साल 4000 मरीजों की जाती है जान – Palliative Care

इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के मुताबिक मध्य प्रदेश में हर साल 3500 से 4000 कैंसर मरीजों की मौत होती है। जब यह बीमारी थर्ड और फोर्थ स्टेज में होती है तो मरीजों को असहनीय दर्द भी होता है। इस दर्द के निवारण के लिए पैलिएटिव केयर में नारकोटिक्स दवाई दी जाएगी। यह दवाई अभी विशेष परिस्थिति में डॉक्टर के लिखने पर ही मिलती है।

यह भी पढें – बड़ी खबर – बस आने ही वाली है किसान सम्‍मान निधि, सभी किसानों के खातों में आएंगे इतने रूपए : kisan nidhi 16vi Kist Date

हर जिला अस्पताल में नियुक्त होंगे काउंसलर

बता दे की स्वास्थ्य विभाग ने 2014 में भी इसके लिए प्रयास किए थे । उज्जैन जिला अस्पताल में इसकी शुरुआत भी की गई लेकिन यह सुविधा सिर्फ नाम मात्र की रह गई। अब आयुष्मान योजना में शामिल होने के बाद पूरे मापदंडों से इनका संचालन होगा। जिला अस्पताल में काउंसलिंग के लिए काउंसलर भी नियुक्त होंगे, जो तनाव से उबारने के लिए मदद करेंगे, साथ ही योग ध्यान करने वाले भी यहां मौजूद रहेंगे।

यह भी पढें –  MP News : बड़ी खबर- 3 साल से पदस्‍थ अधिकारियों की चुनाव आयोग ने मांगी जानकारी, कलेक्‍टर-एसपी से बुलाई रिपोर्ट