Betul News: अब बैग में रखकर नहीं लाने पड़ेंगे पैड..सीएम राईज स्कूल की छात्राओं के लिए पैडबैंक की सौगात

अब बैग में रखकर नहीं लाने पड़ेंगे पैड..सीएम राईज स्कूल की छात्राओं के लिए पैडबैंक की सौगात

बैतूल। ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में आजादी के 75 वर्ष बाद भी मासिक धर्म के दिनों में किशोरी, युवती और महिलाएं जमीन पर बिस्तर लगाकर ही रात बिताती है। उन दिनों में भारी काम जैसे गेंहू साफ करना, कपड़े धोना यह सब उनके जीवन का हिस्सा होता, जबकि उन दिनों में उन्हें आराम करना चाहिए।

मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों एवं अंधविश्वास के विरुद्ध लंबे समय से काम कर रही बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के साथ अब मप्र जन अभियान परिषद से सम्बद्ध नगर विकास प्रस्फुटन समिति महावीर वार्ड ने भी कदम बढ़ाएं है। सशक्त सुरक्षा पेड बैंक के माध्यम से संस्था द्वारा स्कूल, वार्ड एवं ग्राम में आसानी से पैड उपलब्ध हो सके यह प्रयास किए जा रहे है।

अब बैग में रखकर नहीं लाने पड़ेंगे पैड..सीएम राईज स्कूल की छात्राओं के लिए पैडबैंक की सौगात

इसी क्रम में जिला स्तरीय सीएम राईज शासकीय कृषि उच्च माध्य विद्यालय बैतूल बाजार में सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की शुरुआत प्राचार्य साधना हैंड एवं प्रस्फुटन समिति के माध्यम से की गई। इस अवसर पर महिला पुलिस थाना प्रभारी संध्या सक्सेना, अजाक थाना प्रभारी सेवंती परते, एसआई ममता दीवान, आरक्षक शांता बर्डे सहित बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति से गौरी बालापुरे पदम, नीलम वागद्रे, भारत पदम, प्रचिति कमाविसदार एवं मेहरप्रभा परमार मौजूद रहे।

मासिक धर्म पर खुली चर्चा में बोली तीन दिन जमीन पर लगाती है बिस्तर कार्यक्रम में प्राचार्य साधना हेंड ने बालिकाओं से बताया कि मासिक धर्म के दिनों में किस तरह वे सुरक्षित रह सकती है यह जानने का यह अच्छा अवसर है। सशक्त सुरक्षा पैड बैंक की संस्थापक गौरी पदम ने बताया कि घरों में मासिक धर्म को लेकर बातें नहीं की जाती, महिलाओं, बेटियों को तीन से पांच दिनों तक अछूत समझा जाता है, जमीन पर सोने के लिए वे विवश है, उन्हें खाना-पानी दूर से दिया जाता है मासिक धर्म को लेकर समाज में कई भ्रांतिया व्याप्त है।

स्कूल की अधिकांश छात्राओं ने भी खुली चर्चा के दौरान बताया कि वे भी पीरियड्स के दौरान जमीन पर ही बिस्तर लगाकर सोती है। उन्हें बहुत सी चीजे छूने की अनुमति नहीं होती। सीएम राइज स्कूल में पैड बैंक संचालन  की जिम्मेदारी प्राचार्य द्वारा शिक्षिका प्रीति पोटफोड़े को सौंपी गई।

इस दौरान सशक्त सुरक्षा पैड बैंक नायक चारसी की संयोजक नीलम वागद्रे व मेहर प्रभा परमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। नगर विकास प्रस्फुटन समिति महावीर वार्ड एवं सीएम राईज स्कूल द्वारा स्कूल की बालिकाओं को मिली पैड बैंक की सौगात से सभी बालिकाएं उत्साहित हैबालिकाओं ने बताया कि उन्हें अक्सर स्कूल बैग में पैड लाना पड़ता था, अब स्कूल में पैड बैंक खुलने से उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल गया।

अपराधों के प्रति किया सतर्क, पेसा एक्ट की दी जानकारी

इस सांझा कार्यक्रम में पुलिस विभाग ने बालिकाओं को सुरक्षा, महिला हिंसा, घरेलु हिंसा की जानकारी दी। महिला थाना प्रभारी संध्यारानी सक्सेना ने छात्राओं को विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

बालिकाओं से चर्चा में उन्होंने किसी भी परेशानी पर तत्काल पुलिसा को कॉल लगाने के लिए कहा। परिवार, सहेली या शिक्षकों से किसी परेशानी पर खुलकर चर्चा करने के लिए भी प्रेरित किया।  अजाक थाना प्रभारी सेवंती परते ने पेसा एक्ट के साथ-साथ सायबर एवं गुड टच व बेड टच की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जिन्हें पहचानते नहीं है ऐसे लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक पर एक्सेप्ट न करें, अनजान लोगों से चैट करें और सावधान-सतर्क रहे।