Nisha Bangre : दोबारा नौकरी करना चाहती है निशा बांगरे, सरकार को दिया आवेदन

Nisha Bangre : दोबारा नौकरी करना चाहती है निशा बांगरे, सरकार को दिया आवेदन

Join WhatsApp group

Nisha Bangre : नौकरशाह से कांग्रेस नेता बनीं मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Nisha Bangre) अब राजनीति से भी ऊब गई हैं। वह अब दोबारा से सरकारी नौकरी में वापस लौटना चाहती हैं। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रही निशा बांगरे ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है। हालांकि, अभी इस पर सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पिछले साल जून में नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

मध्य प्रदेश में पूर्व डिप्टी कलेक्टर जैसी पावरफुल जॉब छोड़ राजनीति में आईं अब अपनी पुरानी नौकरी वापस चाहती हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। हालांकि, बीते 27 मार्च को ही प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें प्रवक्ता का पद दिया था। वह कथित तौर पर लोकसभा चुनाव टिकट के लिए भी प्रयास कर रही थीं, लेकिन पार्टी ने उन पर विचार नहीं किया।

Nisha Bangre : दोबारा नौकरी करना चाहती है निशा बांगरे, सरकार को दिया आवेदन

Credit – Social Media

क्या सरकारी नौकरी में होगी निशा बांगरे की वापसी?

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट आशीष पांडे कहते हैं, प्रशासनिक सेवाओं में जब भी कोई अधिकारी इस्तीफा देता है तो उसके पास एक तय समय तक वापसी करने का मौका रहता है। अगर एक बार सरकार इस्तीफे को स्वीकार कर लेती है, तो फिर वापसी संभव नहीं हो पाती। निशा ने करीब 6 माह गुजरने के बाद दोबारा सरकारी नौकरी में वापसी के लिए आवेदन किया है। उनका इस्तीफ़ा राज्य सरकार द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया था। ऐसे में वापसी मुश्किल है।

Nisha Bangre : दोबारा नौकरी करना चाहती है निशा बांगरे, सरकार को दिया आवेदन
Credit – Social Media

इस्तीफा स्वीकार न होने पर निकाली थी न्याय यात्रा

छतरपुर जिले में पदस्थ रहीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से 12 सितंबर 2023 को इस्तीफा दिया था। सरकार ने उनका इस्तीफा 23 अक्टूबर 2023 को स्वीकार किया। इस्तीफा स्वीकार न होने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ तीखे आरोप लगाते हुए बैतूल जिले के आमला से भोपाल तक न्याय यात्रा के रूप में पैदल यात्रा की थी।

बांगरे जब बैतूल जिले में पदस्थ थीं तब आमला विधानसभा क्षेत्र में काम करने के दौरान ही उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। आमला में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सर्व धर्म सभा का आयोजन किया था और अपने घर का निर्माण भी प्रारंभ कर दिया था। वर्तमान में उन्होंने आमला में ही छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए प्ले स्कूल खोला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।