MP Weather Update: एमपी में थम ही नहीं रहा बारिश-ओलावृष्टि का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update: एमपी में थम ही नहीं रहा बारिश-ओलावृष्टि का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

Join WhatsApp group

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, आज (13 अप्रैल) को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

इस वजह से हो रही अप्रैल में बारिश

आईएमडी भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक दिव्या ई। सुरेंद्रन के मुताबिक, ‘बारिश का कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ लाइन है जो राज्य के ऊपर बारिश और ओलावृष्टि का मजबूत सिस्टम बना रही है। साथ ही, एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है और इसका असर राज्य में जल्द ही देखने को मिलेगा।

MP Weather Update: एमपी में थम ही नहीं रहा बारिश-ओलावृष्टि का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

इन जिलों में बारिश/ओले का अलर्ट

13 अप्रैल को विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह , सागर, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, और पांढुर्णा जिलों में बारिश होने की संभावना है।

14 अप्रैल को बैतूल, रतलाम, उज्जैन, अनुपपुर और डिंडोरी, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश और आकाश से बिजली गिरने की संभावना।

15 अप्रैल को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़, मैहर और पांढुर्णा जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बारिश और आकाश से बिजली गिरने की संभावना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्‍यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।