MP Weather Alert Today : एमपी में फिर एक बार मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

MP Weather Alert Today : एमपी में फिर एक बार मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश

MP Weather Alert Today : साल के फरवरी महीने में बार बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं, तो कहीं तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. कई जगहों पर घना कोहरा छा रहा है. हालांकि हवाओं के साथ नमी आने के कारण जबलपुर, छिंदवाड़ा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हुए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार शाम से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, जिससे 19 फरवरी से बादल छाएंगे और कहीं कहीं हल्की से तेज बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी और मध्यम से घना कोहरा भी छाएगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन और छिंदवाड़ा में बारिश के आसार हैं. वहीं रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और छतरपुर संभाग में कोहरा छाया रहेगा. ग्वालियर में 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बाकी सभी जगहों पर पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 02 डिग्री अधिक रहा.

MP Weather Alert Today : एमपी में फिर एक बार मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
Source – Social Media

कोहरे का कहर (MP Weather Alert Today)

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा इन क्षेत्रों में वज्रपात होने की संभावना है. आने वाले 24 घंटों में इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रीवा संभाग के जिलों के साथ- साथ शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिले में कोहरा छाया रहेगा.

फिलहाल ठंड-गर्मी का असर

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. उज्जैन, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, बैतूल, मंडला, शाजापुर और धार में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. कई शहरों का तापमान 29-30 डिग्री के पार चल रहा है, जबकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार-गुरुवार की रात न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री रहा. पारे में 4.20 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के भोपाल, गुना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, सागर, सतना, टीकमगढ़ सहित कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है.