MP News: ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते 1 बच्चे की मां से हुआ नाबालिग को प्यार, उत्तराखंड से एमपी ले आई आशिकी

MP News: ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते 1 बच्चे की मां को नाबालिग से हुआ प्यार, उत्तराखंड से एमपी ले आई आशिकी

MP News: यह कहावत तो सुनी ही होगी. प्यार अंधा होता है… प्‍यार में पड़ा शख्‍स ना रंग देखता है और ना ही उम्र देखता है उसे तो जिससे प्‍यार है उसके अलावा तो कुछ भी नहीं दिखता है. इसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के सीधी जिले में देखने को मिला. Free Fire ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक लड़के को उत्तराखंड की महिला से प्यार हो गया. शादीशुदा महिला नाबालिग के साथ गेम के दौरान बातचीत करने लगी और देखते-देखते दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. 2 साल से दोनों के बीच ऑनलाइन बात हो रही थी.

बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल शादीशुदा महिला अपने बच्चे को लेकर उसके घर पहुंच गई. यह देख लड़के के पूरे परिवार में हंगामा मच गया तथा गांव वाले सन्न रह गए. नाबालिग के परिजन महिला को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं महिला को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर महिला को उत्तराखंड वापस भेजा.

प्‍यार में पागल महिला नाबालिग के घर पहुंची (MP News)

2 साल पहले देवगांव के रहने वाले नाबालिग की उत्तराखंड नैनीताल निवासी पूजा से दोस्ती हुई थी. महिला का एक 3 साल का बेटा भी है, जिसे लेकर वह 1 हजार किलोमीटर दूर युवक के घर पहुंच गई. बच्चे के साथ अपने प्रेमी से मिलने जैसे ही महिला देवगांव पहुंची, नाबालिग के घर और गांव में हड़कंप मच गया.

ये है पूरा मामला

ये मामला मध्‍यप्रदेश के सीधी जिले का है. सीधी जिले के सिहावल चौकी के रहने वाले एक नाबालिक लड़के को फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. ऑनलाइन गेमिंग के चलते 17 वर्षीय नाबालिग संदीप साकेत को लगभग 2 साल पहले फ्री-फायर खेलते खेलते उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली पूजा राजपूत से बातचीत के दौरान मोहब्बत हो गई. प्रेमी के प्यार में पागल एक बच्चे की मां उत्तराखंड से चलकर सीधी आ गई तथा नाबालिग प्रेमी के घर में पहुंच गई. नाबालिग लड़के के घरवाले महिला को किसी हालत में रखने को तैयार नहीं थे.

महिला के आते ही नाबालिक लड़के के घर सोमवार को भारी भीड़ जमा हो गई. गांव में जहां हड़कंप मच गया. पंचायत के सरपंच उसके घर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. नाबालिग युवक और साथ में बच्चा लेकर आई महिला को सिहावल पुलिस ने पूछताछ के लिए चौकी में बुलवाया. दोनों से बयान लेने के बाद समझाया गया और इसके बाद महिला वहां से वापस उत्तराखंड चली गई.