MP News: हरदा हादसे को लेकर मोहन सरकार ने दिए सख्त निर्देश, कहा...

MP News: हरदा हादसे को लेकर मोहन सरकार ने दिए सख्त निर्देश, कहा…

MP News: मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार की सुबह पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट होने से पूरे देश को हिला कर रख दिया है. धमाका कुछ ऐसा था मानो शहर पर दुश्मनों ने मिसाइल से हमला किया हो. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों को आवाज सुनाई आई. इस ब्लास्ट से कई लोगों की मौत तथा कई लोग घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से भी ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.

इस भयंकर ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों निर्देश देते हुए पटाखा फैक्ट्रीयों की रिपोर्ट भेजने का आदेश जारी किया है तथा कलेक्टर्स से उनके जिलों में संचालित पटाखा फैक्ट्री का संचालन कैसे और नियम अनुसार हो रहा है या नहीं पूछा है. साथ ही निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं.

मोहन सरकार ने दिए सख्त निर्देश (MP News)

हरदा की पटाखा फैक्ट्री के भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू समेत कई नेताओं ने दुख जताया है प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है इसके साथ ही राज्य की मोहन सरकार ने‌ भी सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है. उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के हादसे से संबंधित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यहां देखें वीडियो (MP News)

Credit – Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh 

Credit – News18 India 

महू क्षेत्र में निरीक्षण के बाद पटाखा फैक्ट्री को किया सील (MP News)

हरदा के हादसे के बाद सरकार एक्शन के मोड में है. महू के कलेक्टर विनोद राठौर में पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर महू क्षेत्र का निरीक्षण किया. सब डिवीजन महू में पटाखा के गोदामों में तथा दुकानों में सुरक्षा के सभी प्रकार से जांच की गई. निरीक्षण के दौरान 4 जगह के गोदामों को आगामी रुप से कार्यवाही तक सील किया गया. सीएम मोहन यादव आज हरदा जाकर हालात का जायजा लेंगे.

सांसद उईके ने किया निरीक्षण और घायलों से भी मिले (MP News)

बैतूल-हरदा-हरसूद सांसद डीडी उइके हरदा फटाका फैक्ट्री में आग लगने से घटित भीषण दुर्घटना में कई लोगो की जान जाने तथा घायल होने की हृदय विदारक सूचना मिलने पर रात में ही दिल्ली से भोपाल पहुंच गए. बैतूल हरदा लोकसभा सांसद दुर्गादास उइके ने भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में घायल मरीजों तथा उनके परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हे ढांढस बंधाया. इसके पश्चात रात्रि 9:30 बजे भोपाल से हरदा के लिए निकले. रात्रि 12 बजे कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर सांसद श्री उइके घटनास्थल की पूर्ण जानकारी ली तथा घायलों एवं दिवंगतों के परिजनों से भेंट भी की.