Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बन रहे है बेहद ही शुभ संयोग, जानें स्नान-दान का समय, पूजा विधि और इसका महत्व...

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बन रहे है बेहद ही शुभ संयोग, जानें स्नान-दान का समय, पूजा विधि और इसका महत्व…

Mauni Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि का खास महत्व माना जाता है. अमावस्या 1 साल ने 12 अमावस्या की तिथि आती है और हर एक अमावस्या का किसी ना किसी नाम से प्रसिद्ध है. माघ मास में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी.

शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या के दिन व्रत रखने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति तथा पूर्वज प्रसन्न होते हैं. साथ ही गंगा स्नान, दान-पुण्य और पूजा-अर्चना करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. इस बार मौनी अमावस्या पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करने का भी विधान है.

Source – Social Media

मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त (Mauni Amavasya 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की मौनी अमावस्या तिथि कि शुरुआत 9 फरवरी को सुबह 8:02 से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 10 फरवरी को सुबह 4:28 पर होगा. ऐसे में मौनी अमावस्या 9 फरवरी को मनाई जाएगी.

मौनी अमावस्या शुभ संयोग (Mauni Amavasya 2024)

9 फरवरी को मौनी अमावस्या पर खास संयोग सुख शुभ संयोग बनने जा रहे हैं इसलिए इसे खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, विनायक अमृत योग, हंस और मालवीय योग निर्माण होने जा रहे है. जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यदि सर्वार्थ सिद्धि योग में पूजा-पाठ किया जाए तो शुभ फल प्राप्त होता है और पितर भी प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं.

मौनी अमावस्या की पूजा विधि (Mauni Amavasya 2024)

मौनी अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु के ध्यान से करें. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना बहुत शुभ फलदाई माना जाता है. अगर पवित्र नदी में स्नान करना संभव नहीं है तो घर में नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है. इसके बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें और अपनी श्रद्धा अनुसार विशेष चीजों का दान करें.

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर बन रहे है बेहद ही शुभ संयोग, जानें स्नान-दान का समय, पूजा विधि और इसका महत्व...
Source – Social Media

मौनी अमावस्या का महत्व (Mauni Amavasya 2024)

सनातन धर्म में हर एक अमावस्या को महत्वपूर्ण माना गया है लेकिन मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान जरूर करना चाहिए. ऐसा करना बेहद फलदायी होता है. इसके बाद किसी गरीब या ब्राह्मण को भोजन कराए. इसके अलावा दान भी किया जाता है। माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और अपना आशीर्वाद देते हैं.

मौनी अमावस्या के दिन करें दान (Mauni Amavasya 2024)

गौ दान करने से मौक्ष की प्राप्ति होती है. भूमि दान करने से आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होती है. काले तिलों का दान करने से ग्रह नक्षत्र बाधा से मुक्ति मिलती है. स्वर्ण दान करने से रोग या कर्ज मुक्ति मिलती है. पारिवारिक खुशहाली के लिए पात्र सहित घी का दान करें.