Betul News: माधव साख सहकारी संस्था ने वितरित किए कंबल और वस्त्र

माधव साख सहकारी संस्था ने वितरित किए कंबल और वस्त्र
बैतूल। ठंड जैसे-जैसे बड़ते जा रही है गरीबों पर यह कहर बन रही है। ऐसे में माधव साख सहकारी संस्था द्वारा वनग्रामों में विकलांगों, विधवा महिलाओं निराश्रितों को कंबल एवं वस्त्र वितरित किए। कंबल एवं वस्त्र को पाकर सभी ग्रामवासियों में बहुत उत्साह दिखा। इस मौके पर अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि माधव साख सहकारी संस्था विगत 11 वर्षों से प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में सेवाभावी कार्य करते आ रही है।

उपाध्यक्ष भानूप्रताप वरकड़े एवं श्रीमति अंजना खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष भी ग्राम चूनालोहमा के समीप वानांचल ग्रामों भुरूढाना, गुलाबढाना, मोहारढाना, पिपरिया, रैय्यतवाड़ी, कोल्हूढाना,धावड़ाखार, मलियाढाना, बेहड़ाढाना और धानारायपुर आदि वनग्रामों में कंबल व वस्त्र वितरित किए गए। संचालक दीपक कपूर एवं दिनेश सोनी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ कर उनका सर्वागीण विकास करना है।

इस अवसर पर में संस्था के संचालकगण गोपालप्रसाद साहू, श्रीमति वर्षा सरेठा, संयोजक संजय घिडोडे के साथ अन्य मातृशक्ति संस्था के समस्त स्टॉफ मौजूद थे। संस्था के संचालक अनिलसिंह ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत सोनपुरे ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।