Betul News: मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने पंडित प्रदीप मिश्रा का माना आभार

Betul News: मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने पंडित प्रदीप मिश्रा का माना आभार

बैतूल। जन जन तक मां ताप्ती की महिमा पहुंचाने एवं बैतूल की शिव पुराण कथा को मां ताप्ती के नाम पर करने के लिए मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश ने शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। समिति की ओर अभिनंदन पत्र समिति अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने दिया।

श्री पंवार ने वर्ष 2008 – 2009 से मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति मंच और उसके बाद समिति का पंजीयन होने के बाद से आज तक समिति के द्वारा करवाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। मां सूर्यपुत्री ताप्ती का रंगीन छायाचित्र के साथ मां ताप्ती की आरती, समिति की कार्य योजना एवं समिति की ओर से एक अपील भी उन्हे दी।

Also Read: Betul News: किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद व यूरिया

श्री पंवार ने उनके द्वारा बैतूल जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी किताब मेरा बेतूल की एक प्रति भेट दी। जिसकी जानकारी मिलने पर श्री मिश्रा ने कहा कि इस किताब को मैं जरूर पढूंगा। अंतराष्ट्रीय ।कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने समिति के कार्यो एवं कार्य योजनाओ को ध्यान पूर्वक सुना।

समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रविन्द्र मानकर एवं किशोर साहू ने बताया कि आज शनिवार के दिन पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने को उमडे जन सैलाब के लिए महस्की के शो रूम के सामने मां ताप्ती प्रसादी खिचडी का वितरण किया गया।

Betul News: मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने पंडित प्रदीप मिश्रा का माना आभार

इस प्रसादी को ताप्ती भक्तो एवं शिव भक्तो ने लिया। बैतूल – इन्दौर – परतवाडा अमरावती मार्ग पर  तितली चौराहे के पास दिनेश महस्की के ट्रेक्टर शो रूम के पास सैकडो की संख्या में 23 मई 2022 से प्रत्येक शनिवार के दिन बाटी जानी वाली प्रसादी खिचडी को पाने वालो की लम्बी चौडी भीड लगी हुई थी।

Also Read: Betul Samachar: निशुल्क बस संचालन से रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे कथा स्थल